जैसे ही मां गईं बाथरूम वैसे ही भाई ने काट डाला संयोगिता का गला, बहन के लिए बन गया हैवान
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में संयोगिता नाम की नर्स का कत्ल कर दिया गया. उसका गला काट डाला गया. उसके साथ ये हैवानियत उसके ही छोटे भाई ने की. इस सनसनीखेज कांड ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा का अलियापुर गांव, यहां 30 साल का श्योराज और उसकी बहन 32 साल की संयोगिता चारपाई पर बैठे हुए थे और बात कर रहे थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान दोनों की मां हुकुम देवी बाथरूम चली गईं. हुकुम देवी को जरा भी अंदाजा नहीं था कि जब वह बाथरूम से वापस आएगी तब तक उनके घर में रिश्तों में ही खून बह चुका होगा.
बता दें कि जैसे ही हुकुम देवी बाथरूम से बाहर आईं, उन्होंने देखा कि उनकी बेटी खून से लथपथ चारपाई पर ही पड़ी हुई है. दरअसल संयोगिता का उसके अपने ही सगे भाई श्योराज ने कत्ल कर दिया था. उसने अपनी ही बहन का बड़ी बेदर्दी के साथ गला काटा था. ये देख मां की चीख निकल गई और पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें...
क्यों किया अपनी बहन का कत्ल?
बताया जा रहा है कि इस परिवार में पिछले कुछ समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की माने तो हाल ही में पिता भगवान दास की मौत हुई थी. इसके बाद बेटी संयोगिता, जो मुरादाबाद में नर्स थी, वह संपत्ति में हिस्सा मांग रही थी. इसी को लेकर उसका अपने भाई से विवाद चल रहा था.

बताया जा रहा है कि भाई बहन को संपत्ति में हिस्सा देने के लिए तैयार नहीं था. इसी को लेकर घर में विवाद चल रहा था. ये विवाद इतना बढ़ गया कि भाई ने अपनी बड़ी बहन का ही सिर काट डाला और मौके से फरार हो गया.
मां ने करवाई बेटे के खिलाफ एफआईआर
बता दें कि अब मृतका की मां ने अपने ही बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जिस तरह से युवती को मारा गया है, वह काफी सनसनीखेज है.
एसपी अमरोहा अमित कुमार ने भी मौके पर जाकर घटना की जांच की है. फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने 4 टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.











