ADVERTISEMENT
UP News: गाजियाबाद की पॉश सोसाइटी 'ओरा कायमेरा' में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग डरे और सहमे हुए हैं. जिस तरह की खौफनाक वारदात को यहां अंजाम दिया गया है, उसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. बता दें कि इस सोसाइटी में ही रहने वाले पति-पत्नी ने इसी सोसाइटी की रहने वाली महिला को खौफनाक मौत दे डाली. महिला का गुनाह सिर्फ इतना था कि वह फ्लैट मालकिन के तौर पर अपना किराया लेने के लिए पहुंच गई थी. दूसरी तरफ आरोपी पति-पत्नी का कहना है कि महिला किराए के लिए लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रही थी. उनका बाहर आना तक भारी कर दिया था.
ये भी पढ़ें: हिंदू लड़की को छेड़ रहा था फैसल…ये कहते हुए BJP नेता पहुंच गए थाने फिर पुलिस जांच में अलग ही कहानी निकली
कुछ महीने पहले सोसाइटी के फ्लैट नंबर-506 को दीपशिखा शर्मा ने अजय और आकृति गुप्ता नाम के पति-पत्नी को किराए पर दिया था. मगर पिछले कुछ महीनों से दंपत्ति किराया हीं दे पा रहे थे. इस बीच कल यानी 17 दिसंबर के दिन दीपशिखा शर्मा किराए लेने के लिए किराएदार अजय-आकृति के फ्लैट पर पहुंच गए. यहां दोनों के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान अजय और आकृति ने अपना आपा खो डाला और फ्लैट मालकिन दीपशिखा शर्मा का गला दबा उन्हें मार डाला. इसके बाद दोनों ने शव को सूटकेस में छिपा दिया और उसे बेड के नीचे रख दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पति-पत्नी ने शव को काट कर उसे सूटकेस में डाला था.
मृतका की मां ने ये बताया
अजय-आकृति का जुर्म कबूलते हुए ये वीडियो देखिए
लाल सूटकेस में था शव
ऊपर दिए गए वीडियो में अजय और आकृति साफ बता रहे हैं कि उन्होंने दीपशिखा को क्यों और कैसे मारा. बता दें कि इस हत्याकांड का खुलासा मेड ने किया. दरअसल जब काफी देर तक दीपशिखा घर नहीं पहुंची तो मेड को शक हुआ. मेड किराएदार के फ्लैट पर पहुंच गई. कैमरे खंगाले गए तो दीपशिखा फ्लैट में जाते हुए तो दिख रही थी. मगर बाहर आते हुए नजर नहीं आ रही थी. इसके बाद जब फ्लैट को खंगाला गया तो बेड के नीचे लाल सूटकेस में दीपशिखा का शव मिला.
क्राइम सीन को देखिए- वीडियो
इसके बाद आस-पास के लोगों ने आरोपी अजय और आकृति को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने सब बता दिया. इसके बाद ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली और इस हत्याकांड से सोसाइटी में हड़कंप मच गया. फिलहाल इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो दूसरी तरफ पॉश सोसाइटी में हुए इस हत्याकांड से सोसाइटी वाले भी सकते में हैं.
ADVERTISEMENT









