फ्लैट मालकिन दीपशिखा शर्मा को किराया मांगने पर दंपत्ति अजय और आकृति गुप्ता ने सूटकेस में भर दिया, पॉश सोसाइटी का कांड

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां फ्लैट मालकिन दीपशिखा शर्मा की बॉडी सूटकेस में मिली है. वह किराया मांगने अपने दूसरे फ्लैट गईं थी. आरोप है कि वहां किराएदार पति-पत्नी ने फ्लैट मालकिन को मार डाला.

UP News

मयंक गौड़

18 Dec 2025 (अपडेटेड: 18 Dec 2025, 10:54 AM)

follow google news

UP News: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित ओरा कायमेरा सोसाइटी में रहने वाली उमेश शर्मा की पत्नी दीपशिखा शर्मा ने अपने 2 फ्लैट किराए पर उठा रखे थे. वह खुद अपने पति के साथ इसी फ्लैट में रहती थीं. उनका एक फ्लैट भी इसी सोसाइटी में था. ये फ्लैट उन्होंने किराए पर अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता नाम के पति-पत्नी को किराए पर दे रखा था. मगर ये दोनों पिछले 6 महीनों से फ्लैट का किराया नहीं दे रहे थे. ऐसे में दीपशिखा शर्मा फ्लैट का किराया मांगने पहुंच गई. मगर उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि यहां उन्हें ऐसी दर्दनाक मौत दे दी जाएगी, जिससे हड़कंप मच जाएगा और लोग कांप जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि दीपशिखा शर्मा का शव सूटकेस के अंदर से मिला है. ये सूटकेस अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता के बेड के अंदर से मिला बताया जा रहा है. इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है. माना जा रहा है कि दीपशिखा शर्मा का गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया है.

ये भी पढ़ें: घर से महेंद्र जाटव को ले जाकर अल्ताफ, राजा और जीशान ने उसका बेदर्दी से कत्ल कर डाला, क्यों बन बैठे हैवान?

अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता ने कर दिया कांड!

ये दिल दहलाने वाला मामला कल यानी बुधवार (17 दिसंबर) के दिन सामने आया है. दीपशिखा शर्मा अपने घर से निकली. वह दूसरे फ्लैट में रह रहे अजय-आकृति के पास किराया लेने गई. मगर वह अपने घर वापस नहीं लौटी. दीपशिखा शर्मा के घर काम करने वाली मेड ने उनका काफी इंतजार किया. मगर वह नहीं आई. इसके बाद मेड को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. मेड खुद उस फ्लैट में पहुंची, जहां वह किराया लेने गई थी. उसे मामला संदिग्ध लगा. मेड ने जब खुद तलाशी ली तो वहां उसे लाल रंग का सूटकेस दिखा, जिसके अंदर से बाद में दीपशिखा शर्मा का शव बरामद किया गया.

सीसीटीवी में ये दिखा

पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दिखा कि फ्लैट मालकिन दीपशिखा शर्मा शाम के समय फ्लैट के अंदर जाते हुए तो दिख रही हैं. मगर फ्लैट के बाहर आते हुए वह नजर नहीं आ रही हैं. आरोप है कि किराएदार पति-पत्नी ने दीपशिखा की हत्या कर, उनके शव को सूटकेस के अंदर बंद कर, फ्लैट के अंदर छिपा दिया था.

आरोपी पति-पत्नी ने की भागने की कोशिश

बता दें कि जैसे ही सीसीटीवी रिकॉर्ड सामने आई, पति-पत्नी पर शक गहरा गया. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने मौके से भागने की भी कोशिश की. मगर सोसाइटी के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल थाना नंदग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने लिया एक्शन

बता दें कि पुलिस ने फिलहाल अजय और आकृति को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर (सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम) उपासना पाण्डेय ने बताया, पहली नजर में मामले हत्या का लग रहा है. गला दबाकर हत्या लग रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

    follow whatsapp