गाजियाबाद में काली Thar ने सड़क पर जा रही पारूल को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, वीडियो रोंगटे खड़े कर देगी

UP News: यूपी के गाजियाबाद में थार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार थार सड़क पर चल रही युवकी को टक्कर मारते हुई दिखाई दे रही है.

Ghaziabad News

मयंक गौड़

18 Sep 2025 (अपडेटेड: 18 Sep 2025, 04:28 PM)

follow google news

UP News: थार की रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार थार ने राह चलती हुई लड़की को पीछे से टक्कर मार दी. अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई सकते में है. राहत की बात ये है कि युवती की जान बच गई और वह इलाज के बाद अस्पताल से सही सलामत घर वापस आ गई.

यह भी पढ़ें...

गाजियाबाद में थार ने मारी युवती को टक्कर

ये पूरा मामला गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र से सामने आया है. यहां सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. सड़क पर पैदल जा रही युवती को पीछे से आ रही काले रंग की थार ने जोरदार टक्कर मार दी. पूरा घटनाक्रम नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि टक्कर लगते ही युवती थार के साथ कुछ दूरी तक घिसटती हुई आगे की तरफ गिर जाती है. मौके पर मौजूद लोग फौरन उसके पास पहुंचे हैं. युवती को फौरन पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है. राहत की बात ये रही कि प्राथमिक उपचार के बाद युवती सुरक्षित घर पहुंच गई. उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई.

पेशे से शिक्षिका है पीड़ित युवती

बताया जा रहा है कि थार ने जिस युवती को टक्कर मारी, वह पेशे से शिक्षिका है. पीड़िता का नाम पारूल है और वह लोहिया नगर की रहने वाली है. जिस तरह से थार ने युवती को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, उसे देख हर कोई सकते में है. माना जा रहा है कि इस टक्कर से कुछ बड़ा हादसा भी हो सकता था. मगर युवती की जान बच गई.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है. पुलिस युवती के घर भी पहुंची थी. मगर युवती के परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार काली थार और उसके चालक की पहचान कर रही है.

वीडियो देखिए

 

    follow whatsapp