फिरोजाबाद में शादी के 25 साल बाद आशुतोष ने भाइयों संग मिलकर पत्नी का सिर काट उसे ड्रम में डाला, क्यों किया ऐसा?

Woman Brutally Murdered in Firozabad: यूपी के फिरोजाबाद में शादी के 25 साल बाद पति ने अपनी पत्नी का सिर काट डाला. इस हत्याकांड में पति के भाई भी शामिल रहे. इस घटना से हड़कंप मच गया.

UP News

सुधीर शर्मा

14 Jan 2026 (अपडेटेड: 14 Jan 2026, 05:27 PM)

follow google news

Firozabad Crime News: शादी के 25 साल बाद फिरोजाबाद में आशुतोष नाम के पति ने अपनी पत्नी लता देवी के साथ जो किया, उसे देख हर किसी की रूह कांप गई. आरोप है कि आशुतोष ने अपनी पत्नी का सिल कलम कर दिया. उसने अपने 3 भाइयों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पहले उसने पत्नी की हत्या की फिर धारदार हथियार से शव का सिर अलग कर दिया और बॉडी के 2 टुकड़े कर दिए. इसके बाद पत्नी की गर्दन को ड्रम में छिपा दिया.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने सिर बरामद किया

बता दें कि जब सुबह के समय पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस क्राइम सीन पर पहुंची और वहां ड्रम में रखा महिला का कटा सिर बरामद किया. इस दौरान महिला का धड़ चारपाई पर पड़ा हुआ था. माना जा रहा है कि रात को सोते समय ही महिला की हत्या कर दी गई थी और उसे काट डाला गया था.

शादी के 25 साल बाद ऐसा क्यों किया?

परिजनों के अनुसार, संपत्ति को लेकर लंबे समय से परिवार में विवाद चल रहा था. आरोप है कि आरोपी पति और उसके 3 भाइयों ने हत्या की साजिश रची. फिर 12 जनवरी की रात तीनों भाइयों ने मिलकर सिर काट डाला.

मृतक महिला के भाई ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर मृतक महिला के भाई संजीव दीक्षित ने बताया,  बहन के पति और उसके भाइयों ने मिलकर बहन को मारा है. उसकी बॉडी को काटा गया है. शादी के 25 साल बाद ऐसा क्या किया? साफ-साफ नहीं पता. 

माना जा रहा है कि ये हत्या संपत्ति को लेकर ही की गई है. हत्या के समय महिला को पति समेत उसके सभी भाइयों ने पकड़ा और फिर उसकी गर्दन काट डाली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

पुलिस का बयान

इस पूरे मामले को लेकर अनिमेष सिंह (सीओ सिरसागंज, फिरोजाबाद) ने बताया, पति आशुतोष ने पत्नी की हत्या की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

    follow whatsapp