Fatehpur Crime News: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी. खाना लेकर नलकूप पहुंची पत्नी और पति के बीच झगड़ा इस क़दर बढ़ गया कि पति ने उसे रास्ते में ही मार डाला. घटना ने गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मचा दी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
खखरेरू थाना क्षेत्र के सांवापर मजरे ख्वाजीपुर गांव में बुधवार को हुई इस हत्या के अनुसार, रामनारायण पाल और उनकी पत्नी लल्ली देवी (60 वर्ष) के बीच पड़ोसी के घर खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था. लल्ली देवी पति के लिए खाना लेकर नलकूप पहुंची थी लेकिन पति ने पड़ोसी के घर खाना खाने की बात बताई और खाने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े के दौरान दोनों घर की ओर लौट रहे थे, तभी रामनारायण पाल ने नलकूप की कोठरी में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
बेटी ने कही ये बात
देर से चल रहे घरेलू विवाद के कारण यह हादसा हुआ. बेटी के अनुसार, मां और पिता के बीच पिछले तीन दिनों से पड़ोसी के घर खाना खाने को लेकर झगड़ा चल रहा था. लल्ली देवी ने पड़ोसियों से कहा भी था कि “हमारा घर क्यों बर्बाद कर रहे हैं?” लेकिन पति और अन्य सदस्य उल्टा लड़ते थे. इसके अलावा, आरोपी पति को शराब देने की भी बात सामने आई है.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. मृतका की बेटी की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया और आरोपी की तलाश में टीमें जुटी. घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और मिली हुई तहरीर के आधार पर केस रजिस्टर कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
इलाके में मचा हड़कंप
इस निर्मम घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोग घटना को लेकर आक्रोशित हैं. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सख्त कदम उठाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: नोएडा के राघवेंद्र चौधरी गौरैया चिड़िया के लिए कर रहे ऐसा काम दिल खुश हो जायेगा
ADVERTISEMENT









