उत्तर प्रदेश के इटावा से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा. यहां एक भांजी ने अपने प्रेमी से शादी करने के लालच में अपने घरवालों का भरोसा तोड़ दिया. भांजी ने अपने प्रेमी से शादी करने के चक्कर में अपने ही मामा-मामी के घर से करीब 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए. यही नहीं, उसने चोरी किए हुए आभूषण अपने प्रेमी को सौंप दिए. इसके बाद दोनों शादी करके भागने की फिराक में थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बता दें कि पुलिस की सतर्कता ने इस धोखे और लालच की कहानी का पर्दाफाश कर दिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
यह घटना थाना बकेवर क्षेत्र के इंद्राउखी गांव की है. यहां रहने वाली कामिनी ने पुलिस को बताया कि उसके घर में रखे जीवन भर की कमाई से बनाए गए सभी सोने-चांदी के जेवर अचानक गायब हो गए हैं. इन जेवरों की कीमत लगभग 30 लाख रुपये थी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि चोरी घर के ही किसी व्यक्ति ने की है.
जब पुलिस ने घर में रहने वाली कामिनी की भांजी और उसके प्रेमी को शक के आधार पर पकड़ा और पूछताछ की तो दोनों के चेहरे से नकाब उतर गया. सख्ती से पूछताछ में दोनों ने जेवर चोरी करने की बात कबूल कर ली.
भरोसा तोड़कर की गई बड़ी चोरी
पुलिस जांच में सामने आया कि भांजी पिछले कुछ महीनों से मामा-मामी के घर रह रही थी. इस दौरान उसे पता चल गया था कि मामी अपने कीमती जेवर कहां रखती हैं. मौके का फायदा उठाकर उसने दो-तीन महीनों में धीरे-धीरे सभी आभूषण निकाल लिए और अपने प्रेमी योगेश को दे दिए. बता दें कि योगेश ने उसे शादी का भरोसा दिलाकर बार-बार जेवर मंगवाए थे. सभी जेवर हाथ में आने के बाद दोनों शादी करके भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें गिरफ्तार कर लया.
पुलिस ने बरामद किए 30 लाख के जेवर
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के पास से सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, पायल, करधनी, झुमके और अन्य कीमती आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. इनकी कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें बीएनएस की धाराओं में जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 6000 करोड़ रुपये से अधिक दिए गए, 8 हजार उद्यमियों को मदद... CM योगी ने ODOP-2.0 का हाल जाना
ADVERTISEMENT









