औरैया में 28 साल के कौवा सिंह को शराब के लिए नहीं मिले पैसे तो सो रहे पिता को पत्थर की चकिया से कूच दिया

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दिबियापुर थाना क्षेत्र के बख्तावरपुर गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया.

Auraiya News

सूर्या शर्मा

• 09:15 AM • 29 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दिबियापुर थाना क्षेत्र के बख्तावरपुर गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बेटे साहब लाल उर्फ कौवा का अपने पिता से शराब के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. पैसा ना मिलने पर गुस्साए युवक ने अपने पिता को पत्थर के टुकड़े से हमला कर मार डाला. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कौवा को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

शराब के पैसों को लेकर हुआ विवाद

घटना बीती रात लगभग 2:30 बजे की है. पुलिस के अनुसार 28 साल का साहब लाल उर्फ कौवा का अपने पिता गंगा सिंह से शराब के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. पिता ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया था. झगड़े के बाद आरोपी ने देर रात्रि मौके का फायदा उठाते हुए पत्थर की चकिया का टुकड़ा तोड़कर छत पर सो रहे पिता के सिर पर जोरदार वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल गंगा सिंह को परिजन इलाज के लिए चिचौली मेडिकल कॉलेज ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गिरफ्तार हुआ आरोपी

परिजन की तहरीर पर दिबियापुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महज एक घंटे के भीतर ही आरोपी साहब लाल को वख्तावरपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर का आधा टुकड़ा भी बरामद कर लिया है.

क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पहले भी कई बार पैसों को लेकर पिता से विवाद किया था. कल देर शाम भी इसी मुद्दे पर झगड़ा हुआ था. गंगा सिंह रात में मकान की छत पर सो रहे थे. तभी साहब लाल ने अचानक हमला कर हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है. लोग हैरान हैं कि जिस बेटे को पालने-पोसने में पिता ने पूरी जिंदगी लगा दी उसी बेटे ने अपने हाथों से पिता की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अब महिलाओं की तरह इन लोगों को भी मिलेगी स्टांप ड्यूटी में छूट, कर दिया गया ऐलान

    follow whatsapp