जाट की बेटी हूं, ऐसी 50 थार खरीद सकती हूं...गाजियाबाद में खुलेआम दरोगा के सामने दो युवकों के साथ गाली-गलौज करती ये महिला कौन है?

गाजियाबाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक महिला तेज आवाज में चिल्लाते हुए दो युवकों धमकाती है और लगातार मां-बहन की गालियां देती नजर आ रही है. वहीं महिला के साथ मौजूद दो दरोगा चुपचाप खड़े गाली-गलौज करते देखते रहते हैं.

Ghaziabad viral video

मयंक गौड़

05 Jan 2026 (अपडेटेड: 05 Jan 2026, 10:42 AM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

Ghaziabad Viral Video: 'मैं जाट की बेटी हूं...चल बुला SHO को...मेरी वीडियो बना.... यह रोड तेरे बाप की नहीं है... पूरे गाजियाबाद में मेरी मार्केट है... ऐसी 50 थार खरीद सकती हूं...'सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो गाजियाबाद का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला दो युवकों पर चीखती-चिल्लाती और रौब जमाती नजर आ रही है. महिला का नाम इंद्रेश है जो खुद को वकील बता रही है. वहीं उसके साथ दो दरोगा भी हैं जो तमाशबीन बने खड़े रहे और दबंग महिला युवकों के साथ गाली-गलौज करती रही. इस वीडियो में महिला जिन युवकों पर चिल्ला रही है उनकी पहचान अभिषेक नेहरा और शुभम के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला और युवकों के बीच दुकान और घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विरोध हुआ था जिसके बाद महिला ने अपना आपा पूरी तरह से खो दिया.

बीच सड़क पर गाली-गलौज करती रही महिला

वायरल वीडियो से जुड़ा यह मामला सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के विवाद से शुरू हुआ. स्थानीय युवक अभिषेक ने जब दरोगाओं से गाड़ी हटाने को कहा तो उनके साथ मौजूद इंद्रेश नाम की एक महिला आपे से बाहर हो गई.इस दौरान उसने गाड़ी से बाहर आकर चिल्लाना शुरू कर दिया. वीडियो में महिला चिल्लाते हुए कह रही है कि 'मैं जाट की बेटी हूं, बुला SHO को. मैं खुद वकील हूं कानून-संविधान मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता.' इसके बाद भी जब महिला का मन नहीं भरता है तो वह फिर कहती है 'मेरी वीडियो बना, यह रोड तेरे बाप की नहीं है.' इसके बाद वह पैसों रुतबे और जाति को लेकर धमकी देती हुई नजर आती है. महिला कहती है कि वह ऐसी 50 थार खरीद सकती है और पूरे गाजियाबाद में उसकी मार्केट है. महिला ने ये भी कहा कि पूरा राजनगर एक्सटेंशन भी उसी का है.

शराब के नशे में थी महिला?

वीडियो में महिला तेज आवाज में चिल्लाते हुए युवक को धमकाती है और लगातार मां-बहन की गालियां देती है. वहीं महिला के साथ मौजूद दो दरोगा चुपचाप खड़े गाली-गलौज करते देखते रहते हैं. फिर महिला को गाड़ी में बैठने के लिए कहते दिखाई देते हैं. पीड़ित युवक अभिषेक नेहरा और शुभम का आरोप है कि महिला और दोनों दरोगा शराब के नशे में थे. महिला खुद को जाट,वकील और प्रभावशाली बताते हुए धमकाती रही थी. युवकों का कहना है कि महिला ने सेक्शन और कानून को लेकर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

अभिषेक ने लगाए ये आरोप 

महिला ने युवकों के खिलाफ करा दी FIR

लेकिन इस मामले में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब गाली देने वाली महिला ने उन्हीं दरोगाओं के प्रभाव का इस्तेमाल कर पीड़ित युवकों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी. महिला ने निवाड़ी थाने में शिकायत दी कि वह जन्मदिन पार्टी से लौट रही थी. तभी सफेद रंग की गाड़ी में सवार दो युवकों ने निवाड़ी रोड पर उसकी गाड़ी रुकवाकर जबरन उतारने की कोशिश की. महिला ने दावा किया कि उसकी बेटी भी साथ में थी और वह काफी डर गई थी. इसके बाद पुलिस ने अभिषेक और शुभम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. वीडियो वायरल होने के बाद अब गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली कटघरे में है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या वकील होने या प्रभावशाली होने का मतलब सरेआम गालियां देने का लाइसेंस मिल जाना है? वर्दी की मौजूदगी में एक आम नागरिक को धमकाया जाना और फिर उसी के खिलाफ केस दर्ज हो जाना पुलिस की निष्पक्षता पर बड़ा सवालिया निशान लगाता है.

ये भी पढ़ें: नोएडा की सेक्टर 150 की हाईप्रोफाइल सोसायटी में मणिपुर की लड़की ने कोरियाई लिव इन पार्टनर में घुसेड़ दिया चाकू! कौन है ये लुंजियाना?

 

 

    follow whatsapp