आगजनी में गृहस्थी खाक! बहराइच DM मोनिका ने बंधाया ढांढस तो रो पड़ी महिला, सब हुए इमोशनल

Bahraich News: बहराइच जिले के जालिम नगर गांव के मोगलहन पुरवा मजरे में गुरुवार शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. तेज हवा के…

राम बरन चौधरी

16 Jun 2023 (अपडेटेड: 16 Jun 2023, 10:13 AM)

follow google news

Bahraich News: बहराइच जिले के जालिम नगर गांव के मोगलहन पुरवा मजरे में गुरुवार शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-देखते 200 से अधिक आशियाने जलकर स्वाहा हो गए. इस घटना में ग्रामीणों की सजगता के चलते कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन इस आगजनी में उनके घर में रखी सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई. वहीं सरकारी काम में व्यस्तता के चलते डीएम मोनिका रानी गुरुवार को घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकीं. मगर आज यानी शुक्रवार को डीएम मोनिका रानी के साथ सभी आलाधिकारी घटना का जायजा लेने गांव पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

जब डीएम महिला से बोलीं- तुम परेशान मत हो

जिलाधिकारी मोनिका रानी एक-एक कर ग्रामीणों से उनकी परेशानी सुन रही थीं. इसी बीच डीएम जब एक महिला के घर सामने पहुंचीं तो उसने रोते हुए उन्हें प्लास्टिक की थैली में अपना जलकर राख हुआ कुछ कीमती सामान दिखाया. महिला की हालत देख डीएम मोनिका रानी भावुक हो उठीं. इसके बाद उन्होंने उसके दोनों कंधों पर हाथ रखकर ढांढस बंधाते हुए कहा कि ‘तुम परेशान न हो तुम्हारा पूरा सर्वे होगा और पूरा मुवावजा दिया जाएगा.

डीएम की हो रही खूब तारीफ

इतना सुनते ही महिला रोने लगी, जिस पर डीएम ने उसके दोनों कंधों को पकड़ कर उसे अपनेपन का अहसास कराते हुए सांत्वना दी. जिलाधिकारी मोनिका रानी की ये तस्वीर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम कर गई. वहीं जिले की डीएम की इस सरलता को देख पीड़ित परिजनों ने उनकी जमकर तारीफ की.

    follow whatsapp