हमीरपुर: बारिश ने मचाई तबाही, ‘टूटा 50 साल का रिकॉर्ड’, 23 सितंबर तक सरकारी स्कूल बंद

नाहिद अंसारी

• 08:44 AM • 22 Sep 2022

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में बुधवार सुबह से रात तक हुई मूसलाधार बरसात ने ’50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए’ नेशनल हाईवे, सड़कों,…

UPTAK
follow google news

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में बुधवार सुबह से रात तक हुई मूसलाधार बरसात ने ’50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए’ नेशनल हाईवे, सड़कों, गलियों को डुबोते हुए हजारों घरों, दुकानों, मकानों को जलमग्न कर दिया है. जिन इलाकों में कभी बाढ़ नहीं आई, वहां भी बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं. ऐसे में हजारों कच्चे घर जमींदोज हो गए हैं. वहीं कई जगह स्टेट हाईवे बंद करना पड़ा है. हाईवे को क्रॉस करने के लिए लोग ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. चारों तरफ पानी ही पानी को देखते हुए डीएम चंद्र भूषण त्रिपाठी ने जिले भर के सभी सरकारी स्कूलों में 22 और 23 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

हमीरपुर में 20 अगस्त को यमुना और बेतवा में भीषण बाढ़ आई थी, जिसने बड़ी आबादी को अपनी आगोश में लिया था. मगर तब इतनी तबाही नहीं हुई जो, अब लगातार हो रही बारिश की वजह से हो रही है. यहां जिले के सैकड़ों गावों में हजारों घर जमींदोज हो गए हैं. गावों में पानी भरा हुआ है, स्कूल-कॉलेज सहित तमाम कार्यालय जलमग्न हैं. पुलिस और प्रशासन की कई टीमें लगी हुई हैं और पानी से घिर चुके इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है.

नदी की शक्ल ले चुके स्टेट हाईवे 91 के अगल-बगल के गांव के लोगों को निकालने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है. फिलहाल इस हाईवे पर हैवी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. मौके पर मौजूद सदर सीओ रवि सिंह ने बताया कि अधिक बारिश की वजह से ऐसे हालात बने हैं. जो लोग पानी से घिर चुके हैं उनको और उनके सामान को ट्रैक्टर की मदद से निकाला जा रहा है और पुलिस की कई टीमें लगा कर निगरानी की जा रही है.

हमीरपुर: कुछ घंटों की भारी बारिश से मचा हाहाकार, हर तरफ पानी ही पानी, लोग परेशान

    follow whatsapp
    Main news