गोरखपुर में कबड्डी खेलते हुए भिड़ गईं BIT और KIPM की लड़कियां, खूब हुई बाल नोचा-नोची और चले थप्पड़

गोरखपुर के बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) में गर्ल्स कबड्डी मैच के दौरान BIT और KIPM कॉलेज की छात्राओं के बीच झगड़ा मारपीट में बदल गया. फाइनल मैच हारने के बाद BIT कॉलेज की छात्राओं ने KIPM की विजेता टीम से भिड़ंत कर ली, जिसमें चार छात्राएं घायल हुईं.

गोरखपुर के बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) में शुक्रवार को आयोजित जोनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दौरान गर्ल्स कबड्डी मैच में बड़ा बवाल हो गया. फाइनल मैच में हार के बाद BIT कॉलेज और KIPM कॉलेज की छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान चार छात्राएं घायल हो गईं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

फाइनल मैच के बाद शुरू हुई कहासुनी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय जोनल स्पोर्ट्स 2025 में शुक्रवार को गर्ल्स कबड्डी का फाइनल मुकाबला BIT कॉलेज और KIPM कॉलेज के बीच खेला गया. मैच शाम करीब 4 बजे शुरू हुआ.
रोमांचक मुकाबले में KIPM कॉलेज की टीम ने BIT को हराकर जीत दर्ज की. मैच खत्म होते ही विजेता टीम ने मैदान में जश्न मनाना शुरू किया, जिस पर BIT की छात्राएं भड़क गईं. दोनों टीमों की लड़कियों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया.

लाइव मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फाइनल मैच के दौरान BIT कॉलेज के कुछ छात्र अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए जोर-जोर से हूटिंग कर रहे थे. KIPM की जीत के बाद माहौल गर्म हो गया और दोनों कॉलेजों की छात्राओं के बीच धक्का-मुक्की, बाल खींचना और थप्पड़बाजी शुरू हो गई.

इस दौरान मैदान में अफरातफरी मच गई. किसी ने इस झगड़े का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. वीडियो में छात्राओं को एक-दूसरे पर हमला करते और शिक्षकों को बीच-बचाव करते देखा जा सकता है.

चार छात्राएं घायल

मारपीट में KIPM कॉलेज की चार छात्राएं घायल हुई हैं. इनमें जान्हवी उपाध्याय, सृष्टि दूबे, अंकिता शर्मा और आफरीन शामिल हैं. कॉलेज प्रशासन ने घायल छात्राओं को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि एक छात्रा को उसके परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए.
तीनों घायल छात्राएं KIPM कॉलेज में बीबीए और बीसीए की छात्राएं बताई जा रही हैं. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और हालत स्थिर है.

कॉलेज प्रशासन और पुलिस जांच में जुटी

BIT कॉलेज परिसर में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. कॉलेज प्रशासन ने शिक्षकों की मदद से दोनों पक्षों को अलग किया और स्थिति को संभाला.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है. गीडा थाना क्षेत्र की पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है.

जोनल स्पोर्ट्स में 78 कॉलेजों ने लिया हिस्सा

AKTU लखनऊ के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय जोनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2025 में पूर्वांचल के 78 कॉलेजों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, हैण्डबाल, लंबी कूद, ऊंची कूद, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी जैसे खेल शामिल थे. शुक्रवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ, लेकिन गर्ल्स कबड्डी मैच में हुआ बवाल चर्चा का विषय बन गया.

यह भी पढ़ें: हरदोई के उमेश यादव संग उसके ही 6 दोस्तों ने कर दिया सनसनीखेज कांड…पुलिस भी हैरान

    follow whatsapp