गाजियाबाद: आवारा कुत्ते ने पहले महिला पर किया अटैक, बाद में बच्चे को नोंच डाला, जानें

मयंक गौड़

• 03:08 AM • 10 Nov 2022

Ghaziabad News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. आपको बता दें…

UPTAK
follow google news

Ghaziabad News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. आपको बता दें कि ताजा मामला गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां स्ट्रीट डॉग ने कुछ लोगों को काट लिया है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. इस घटना से नाराज सोसाइटी के लोगों ने जमकर प्रदर्शन भी किया है.

यह भी पढ़ें...

क्या है मामल?

मिली जानकारी के अनुसार, पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी में काफी संख्या में आवारा कुत्ते घूमते हैं, जिन्होंने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इतना ही नहीं इसके थोड़ी देर बाद ही बेसमेंट में एक ढाई साल के बच्चे पर हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा और नारेबाजी की और सड़क जाम करने का प्रयास किया.

बता दें कि घटना में घायल बच्चा महज ढाई साल का बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि वह घूमते हुए सोसाइटी के फ्लोर पर पहुंच गया था और यहां मौजूद चार-पांच कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया. बता दें कि गाड़ी निकालने आए सोसाइटी के ही एक शख्स ने बच्चे को कुत्तों से किसी तरह बचाया और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी.

वहीं, कुत्तों के लगातार काटने की घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों में रोष फैल गया और उन्होंने बिल्डर और सोसाइटी के प्रबंधन कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की. सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना था सोसाइटी के प्रबंधन का कार्य अभी बिल्डर की तरफ से ही किया जा रहा है. लोगों ने कहा सोसाइटी में अभी वेलफेयर एसोसिएशन नहीं है जिसके चलते सोसाइटी के खेत में बिल्डर द्वारा कोई भी सही निर्णय नहीं लिए जा रहा है.

क्षेत्राधिकारी विजयनगर अंशु जैन ने कहा, “लोगों द्वारा कुत्ते काटने की शिकायतें की गई हैं, जिस पर गाजियाबाद नगर निगम और सिटी मजिस्ट्रेट से बातचीत की गई है. मामले में विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.”

गाजियाबाद की सोसाइटी के वाटर टैंक में मरा हुआ सांप, मेढक! सकते में आए लोग, मचा बवाल

    follow whatsapp
    Main news