गाजियाबाद के जिला जज आशीष गर्ग का आज हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया. बीते दिनों 10 अगस्त को जिला जज आशीष गर्ग ने यशोदा अस्पताल इंदिरापुरम में हर्निया का ऑपरेशन करवाया था. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति सामान्य थी. लेकिन आज सुबह बाथरूम में उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया. ऐसे में उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
आशीष गर्ग मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. 30 अप्रैल को उन्हें गाजियाबाद का जिला जज नियुक्त किया गया था. गाजियाबाद के वकीलों से मिली जानकारी के अनुसार वो काफी मृदु और अच्छे स्वभाव वाले थे. लेकिन बीते कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. फिर भी वे नियमित रूप से न्यायिक कार्यों का संचालन कर रहे थे.
उनके निधन की खबर से जिले के न्यायिक समुदाय में गहरा शोक है. जिला अदालत परिसर में काम कर रहे वकीलों और कर्मचारियों उन्हें एक निष्पक्ष, सरल और संवेदनशील न्यायाधीश के रूप में याद करना बताया है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
ADVERTISEMENT
