Dr शाहीन शाहिदा ही नहीं ये 3 डॉक्टर भी हो चुके हैं कानपुर मेडिकल कॉलेज से अचानक गायब, जांच में सनसनीखेज खुलासा

UP News: जांच एसेजियों को कानपुर मेडिकल कॉलेज से एक ऐसी बात पता चली है, जिसने जांच अधिकारियों को चौंका दिया है. जांच में सामने आया है कि शाहीन शाहिदा पहली प्रोफेसर नहीं हैं जिसने अचानक कानपुर मेडिकल कॉलेज आना बंद कर दिया था.

Kanpur News

रंजय सिंह

17 Nov 2025 (अपडेटेड: 17 Nov 2025, 06:33 PM)

follow google news

UP News: दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में कानपुर का मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज) भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल में लखनऊ की रहने वाली जिस महिला डॉक्टर शाहीन शाहिदा को पकड़ा था, वह कई साल पहले कानपुर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर थी. लोक सेवा आयोग परीक्षा में चयन होने के बाद उसकी नौकरी मेडिकल कॉलेज में लगी थी. साल 2013 के आस-पास उसने अचानक कॉलेज आना बंद कर दिया था, जिसके बाद साल 2021 में कॉलेज की तरफ से शाहीन को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें...

अब जांच एसेजियों को कानपुर मेडिकल कॉलेज से एक ऐसी बात पता चली है, जिसने जांच अधिकारियों को चौंका दिया है. जांच में सामने आया है कि शाहीन शाहिदा पहली प्रोफेसर नहीं हैं जिसने अचानक कानपुर मेडिकल कॉलेज आना बंद कर दिया था. यहां 3 अन्य प्रोफेसर भी ऐसा कर चुके हैं. इन तीनों ने भी अचानक मेडिकल कॉलेज में आना, यहां पढ़ाना बंद कर दिया था और गायब हो गए थे.

ये डॉक्टर प्रोफेसर भी हो चुके हैं कानपुर मेडिकल कॉलेज से गायब

डॉक्टर शाहीन की तरह इसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हाफिजुर रहमान, डॉक्टर निसार अहमद और डॉक्टर हामिद अंसारी भी बिना किसी को बताए अचानक यहां से गायब हो चुके हैं. इसके बाद से ये तीनों कभी यहां पढ़ाने नहीं आए. इन तीनों ने अचानक कॉलेज आना बंद कर दिया था और कॉलेज को इसका कोई कारण भी नहीं बताया था. कॉलेज ने इन तीनों का कई सालों तक इंतजार किया. फिर कॉलेज की तरफ से इनके घरों में नोटिस भेजा गया, जिसके बाद इन तीनों को बर्खास्त कर दिया गया था.

शाहीन के साथ ये तीनों भी हुए थे सेवा से बर्खास्त

मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें डॉक्टर हाफिजुर रहमान फिजियोलॉजी विभाग में थे तो वहीं डॉक्टर निसार अहमद सर्जरी विभाग में थे. डॉक्टर हामिद अंसारी इन एनाटॉमी विभाग में थे. यह तीनों डॉक्टर भी मेडिकल कॉलेज से बगैर कोई कारण बताए गायब हो गए थे. उसके बाद से इन तीनों का कई सालों तक कुछ पता नहीं चला. कॉलेज प्रशासन ने तीनों डॉक्टरों के घरों में कई बार नोटिस भेजा. मगर वहां से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद साल 2021 में इन तीनों को भी डॉक्टर शाहीन शाहिदा के साथ सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.

कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों को दी जानकारी

कॉलेज प्रशासन ने तीनों डॉक्टरों की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दे दी है. डॉक्टर शाहीन के विस्फोट कांड से जुड़े होने के चलते मामला गंभीर हो गया है. इसलिए सुरक्षा एजेंसियां हर मामले की जांच कर रही हैं.

    follow whatsapp