Meerut-Lucknow Vande Bharat Train News: शनिवार को मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन में पहले ही दिन एक युवती और उसके भाई के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया. युवती का आरोप है कि ट्रेन में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और ट्रेन में हंगामा हो गया. मौके पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया.
ADVERTISEMENT
यह घटना तब हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना किया. युवती ने बताया कि वह केबिन से खाने-पीने का सामान लेने जा रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उसे रोकते हुए कहा कि यह भाजपा का केबिन है और वह यहां से नहीं जाना है. व्यक्ति ने खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताया. जवाब में युवती ने कहा कि वे दिल्ली से है और यूट्यूब चैनल चलाती है. इसके बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी. युवती का आरोप है कि उसके और उसके भाई के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की गई, जिससे ट्रेन में हंगामा खड़ा हो गया.
सूत्रों के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दौरान रेलवे की ओर से यूट्यूब इनफ्लुएंसर्स को भी आमंत्रित किया गया था. इसी कार्यक्रम में शामिल दिव्यांश और तान्या, जो कि यूट्यूब चैनल चलाते हैं, ट्रेन में वीडियो शूट कर रहे थे. जब वे एक कोच में पहुंचे, तो वहां भाजपा के कार्यकर्ता बैठे थे, जहां किसी बात पर कहासुनी हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति कैमरा छीनने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है.
वहीं, इस मामले में भाजपा कार्यकर्ता विवेक बाजपेई ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए जो कोच आरक्षित था, उसमें कुछ लोग बार-बार कैमरा लेकर आ जा रहे थे और वीडियो बना रहे थे. इस पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें टोका कि बार-बार आने-जाने से बचें, लेकिन उन्होंने इसे विवाद का रूप दे दिया और भाजपा कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी का आरोप लगाया.
ADVERTISEMENT









