MBA पास अभिषेक श्रीवास्तव ने मरने से पहले रूम में चिपकाई पड़ोसन सोनल की तस्वीर... फिर पूरे कांड में ये पता चला

अभिषेक श्रीवास्तव नाम के एक युवक ने ब्लैकमेलिंग और बदनामी से आहत होकर जान दी है. आरोप है कि अभिषेक की पड़ोसी सोनल ने कुछ फर्जी आरोप लगाकर उसे जेल भिजवा दिया था. इससे वह परेशान रह था. मौत से पहले अभिषेक ने अपने कमरे में कुछ तस्वीरें भी चिपका रखी थीं जिसने इस मामले में एक नया मोड़ ला दिया है.

Abhishek Srivastava

अंचल श्रीवास्तव

19 Dec 2025 (अपडेटेड: 19 Dec 2025, 02:23 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. MBA पास अभिषेक श्रीवास्तव नाम का एक युवक अपनी छोटी बहन के साथ एक कमरे में रहता था. अभिषेक के माता-पिता नहीं थे. लेकिन अब उसने अपनी बहन को अकेला छोड़कर जान दे दी. भाई की मौत के बाद बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. आरोप है कि अभिषेक बीते कुछ दिनों से परेशान रह रहा था.  ऐसे में उसने खुद को कमरे में बंद करके जान दे दी. आरोप है कि अभिषेक श्रीवास्तव के घर के सामने रहने वाले उसके पड़ोसी सोनल सिंह और उसके पति ने फर्जी आरोप लगाकर उसे जेल भिजवा दिया था. जेल से छूटने के बाद अभिषेक ब्लैकमेलिंग और बेइजत्ती से परेशान रह रहा था. ऐसे में उसने खुद की जान दे दी.  इस दौरान अभिषेक ने अपने कमरे में कुछ लोगो की फोटो और फोन के स्क्रीनशॉट निकालकर भी चिपका रखे थे जिसने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है. 

यह भी पढ़ें...

दीवार पर चिपकाया आरोपियों की तस्वीर

अभिषेक की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस गायत्रीपुरम स्थित उसके घर पहुंची तो मंजर खौफनाक था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया. अभिषेक ने फांसी लगाने से पहले अपने कमरे की दीवारों को सबूतों से भर दिया था. दीवार पर अभिषेक की एक पड़ोसी सोनल और उसके पति की तस्वीर और उनके साथ हुई चैट के स्क्रीनशॉट और ब्लैकमेलिंग के सबूत चिपकाए गए थे. इतना सब करने के बाद उसने आत्महत्या कर ली. 

10 दिन के लिए जा चुका था जेल

मृतक के चचेरे भाई ने इस मामले में FIR दर्ज कराते हुए बताया कि अभिषेक के घर के सामने सोनल सिंह अपने पति के साथ रहती है. आरोप है कि सोनल ने अभिषेक पर कुछ फर्जी आरोप लगाकर उसे जेल भिजवा दिया था. अभिषेक 10 दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया था. लेकिन वह इस गिल्टी फील से बाहर नहीं निकल पा रहा था कि बिना किसी गलती के उसे जेल जाना पड़ गया. आरोप के मुताबिक जेल  से बाहर आने के बाद भी सोनल और उसका पति उसे ब्लैकमेल और फिरौती मांग रहे थे. आरोप है कि अभिषेक ने इस सबसे से परेशान होकर अपनी जान दे दी.

ये भी पढ़ें: बहराइच SP आरएन सिंह ने कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को किया सैल्यूट, नियमों की धज्जियां उड़ने पर DGP ने किया ये काम

 

    follow whatsapp