UP News: दिल्ली के लाल किले पर हुए ब्लास्ट में मेरठ के रहने वाले मोहसिन की मौत हो गई. मोहसिन की उम्र सिर्फ 35 साल थी. शख्स पिछले 2 सालों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर ई रिक्शा चला रहा था और अपने परिवार को पाल रहा था. मगर वह दिल्ली में हुए ब्लास्ट का शिकार हो गया और मारा गया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि जैसे ही मेरठ में परिजनों को मोहसिन की मौत की खबर मिली, वहां कोहराम मच गया. मोहसिन के पिता और भाई दिल्ली गए और उसका शव लेकर मेरठ आए. मगर मोहसिन की पत्नी सुल्ताना नहीं आई. तभी मोहसिन के ससुराल वाले मेरठ में उसके घर आ गए. इस दौरान वहां हंगामा हो गया.
शव को लेकर सास-बहू में हुई बहस
मेरठ में मोहसिन का परिवार उसकी अंतिम क्रिया की तैयारी कर रहा था, तभी वहां उसके ससुराल जन आ गए. मृतक के ससुर ने कहा कि मोहसिन की पत्नी यहां अपने पति के आखिरी दर्शन करने नहीं आएगी. वह चाहती है कि उसके पति का शव दिल्ली में दफन किया जाए. उसका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही हो.
तभी वहां आ गई पत्नी सुल्ताना
ये बात सुन मृतक के परिजन भड़क गए. उन्होंने साफ कह दिया कि शव का मेरठ में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसी बीच मौके पर मृतक की पत्नी भी आ पहुंची. उसने साफ कर दिया कि वह पति के शव को दिल्ली लेकर जाएगी. वह जिद पर अड़ी रही.
मोहसिन की मां चाहती थी कि बेटे को मेरठ में ही दफनाया जाए. मगर बहू इसके लिए राजी नहीं थी. इस दौरान सास-बहू में भी खूब विवाद और तकरार हुई. आखिर में मृतक के माता-पिता और भाइयों को पीछे हटना पड़ा और मोहसिन का शव उसकी पत्नी सुल्ताना दिल्ली लेकर चली गई.
ADVERTISEMENT









