उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक गंभीर घटना सामने आई. यहां अयोध्या के कुमारगंज थाने के तीन पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ. यहां कुमारगंज थाने की पुलिस टीम जानलेवा हमले के आरोपी को पकड़ने पहुंची थी लेकिन वहां आदर्श सिंह और उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में उप निरीक्षक अकील हुसैन, उप निरीक्षक भानु प्रताप शाही और कांस्टेबल उमेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोप है कि हमलावरों ने उप निरीक्षक अकील हुसैन की सरकारी रिवाल्वर और मबाइल फोन भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने शुरू की हमलावरों की तलाश
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके में छापेमारी शुरू की लेकिन हमलावरों का पता नहीं चल सका. सीओ बल्दीराय आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है. उप निरीक्षक भानु प्रताप शाही ने हलियापुर थाने में पांच नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा, पूछताछ के लिए दशरथ सिंह के घर की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. कुमारगंज, इनायतनगर, हलियापुर और बल्दीराय थाने की पुलिस संयुक्त रूप से हमलावरों की तलाश कर रही है.
जानलेवा हमला का पुराना मामला
पुलिस के अनुसार यह हमला एक पुराने जानलेवा मामले से जुड़ा है. पीड़ित राहुल मिश्रा के अनुसार 14 नवंबर को सुबह 10 बजे वह डोभियारा गांव में मजदूर लेने गए थे. वहां उनके दोस्त अवनीश तिवारी का सुभाष उर्फ अंशुमान से मजदूर को लेकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े के चलते शाम करीब 8:30 बजे सुभाष और उसके साथी आदर्श सिंह बुलेट मोटरसाइकिल से आकर राहुल पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया था. राहुल बाल-बाल बच गए, जबकि आशीष और शिवपूजन इस घटना के गवाह रहे. कुमारगंज थाने की टीम इसी मामले में वारंटी सुभाष उर्फ अंशुमान की गिरफ्तारी के लिए डोभियारा गई थी, जहां उन पर हमला किया गया.
पुलिस ने दर्ज की FIR
घटना के बाद पुलिस ने वारंटी और उसके परिजनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने और हथियार छीनने जैसी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि हमलावरों की तलाश जारी है और सभी दोषियों को जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार के साथ धांसू लग रही जोड़ी, कौन हैं ये सना सुल्तान, क्या है इनकी कहानी?
ADVERTISEMENT









