UP News: उन्नाव जिले से निकलकर फैंटेसी क्रिकेट की दुनिया का फेमस यूट्यूबर बनने वाला अनुराग द्विवेदी इन दिनों अपनी आलीशान शादी, महंगी गाड़ियों की खबरों से लेकर ED की रडार तक आने के कारण सुर्खियों में है. गांव में साइकिल से सफर शुरू करने वाले अनुराग का सफर अब दुबई के आलीशान होटलों और करोड़ों की रंगदारी की धमकियों तक पहुंच गया है. ED ने उसके ठिकानों पर छापेमारी कर उसकी करोड़ों की गाड़ियां जब्त कर ली हैं. 26 साल की उम्र में ही बेशुमार पैसा कमाने वाले अनुराग की पूरी कहानी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
कभी साइकिल से चलता था अनुराग फिर बना करोड़ों की गाड़ियों का मालिक
उन्नाव की ग्राम पंचायत भीतरेपार के छोटे से गांव मजरे खजूर का रहने वाला अनुराग द्विवेदी कभी गांव की गलियों में साधारण सी साइकिल चलाता था. 2017-2018 के दौरान वह क्रिकेट मैच में सटोरियों के जाल में फंसकर लाखों रुपए हार गया. पिता की डांट के बाद वे अपने दोस्त संजीत कुमार के साथ दिल्ली चला गया. वहां उसने बेटिंग ऐप से जुड़कर काम शुरू किया और बाद में खुद का फैंटेसी ऐप लॉन्च किया. देखते ही देखते वह एक प्रमुख फैंटेसी विशेषज्ञ के साथ कई महंगी कारों के मालिक बन गया. उसके पास लैंबोर्गिनी, मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर और थार जैसी करोड़ों की गाड़ियां थीं. ED ने अब सभी को जब्त कर लिया है.
दुबई में शादी और गांव में आलीशान महल
26 साल के अनुराग द्विवेदी ने हाल ही में 22 नवंबर 2025 को दुबई के एक होटल में कानपुर की रहने वाली अपनी प्रेमिका के साथ शादी की थी. इस शादी के लिए उसने अपने गांव नवाबगंज के करीब 25 लोगों को हवाई जहाज का टिकट और पूरा खर्च भेजकर बुलाया था. उसके गांव में बना घर भी किसी आलीशान महल से कम नहीं है. घर में बड़ा गेट और ऊंची बाउंड्री वॉल है. इसके अलावा नवाबगंज रोड पर उसके चाचा नृपेंद्र नाथ द्विवेदी की देखरेख में एक मार्केट भी बनी है, जिसे लेकर ग्रामीणों का मानना है कि इसे अनुराग ने ही बनवाया है.
ED की छापेमारी के बाद अनुराग के परिजन हैं खामोश
अनुराग द्विवेदी की संपत्ति और काम करने के तरीके को लेकर जांच एजेंसियों की नजर उस पर हैं. गांव में ED की छापेमारी के बाद से उसके परिजनों में दहशत का माहौल है. छापेमारी के बाद से उसके घरवाले न तो घर से बाहर निकल रहे हैं और न ही किसी से बातचीत कर रहे हैं. गांव के लोग बताते हैं कि पहले अनुराग का घर ऐसा नहीं था, लेकिन फैंटेसी क्रिकेट में नाम कमाने के बाद उसकी जीवनशैली पूरी तरह बदल गई.
अनुराग को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी
दिसंबर 2024 में अनुराग उस समय चर्चा में आया था जब उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी. आरोप है कि गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. इस घटना के बाद अनुराग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उत्तर प्रदेश सरकार और यूपी पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. हालांकि बाद में उसने पोस्ट को हटा लिया था. अनुराग अभी दुबई में है, जबकि उसका परिवार लखनऊ के गोल्फ सिटी में रहता है.
ये भी पढ़ें: 26 साल के अनुराग द्विवेदी की करोड़ों की लैंबोर्गिनी, मर्सिडीज, एंडेवर, थार सब जब्त, इस लड़के की कमाई की कहानी जान लीजिए
ADVERTISEMENT









