उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिस शादीशुदा महिला को परिजनों ने दो साल पहले मृत मानकर उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश से जिंदा बरामद कर लिया है. फिलहाल महिला को औरैया लाया गया है और उससे पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
पूरा मामला क्या है
मामला औरैया जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव पढ़ीन की मड़ैया का है. यहां एक 20 साल की शादीशुदा महिला शादी के लगभग डेढ़ साल बाद रहस्यमय परिस्थितियों में अपनी ससुराल से लापता हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो 23 अक्टूबर 2023 को मायके पक्ष ने पहले गुमशुदगी दर्ज कराई. लंबे समय तक महिला का पता न चलने पर परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया. परिजनों की शिकायत और अदालत के आदेश पर थाना कोतवाली औरैया में पति सहित छह ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस जांच और बरामदगी
इस गंभीर मामले की विवेचना सीओ सिटी औरैया द्वारा की जा रही थी. जांच के दौरान एसओजी और सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया. लगातार तकनीकी प्रयासों के बाद गुमशुदा विवाहिता की लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली. क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि लगभग दो साल पहले महिला गुमशुदा हुई थी जिसके बाद परिजनों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विवाहिता को मध्य प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया है. फिलहाल महिला को औरैया लाया गया है और उससे पूछताछ के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: भानवी सिंह के आरोपों के बीच राजा भैया ने दशहरा पर हथियारों के जखीरे संग की शस्त्र पूजा, सामने आए ये 2 वीडियो
ADVERTISEMENT
