लेटेस्ट न्यूज़

भानवी सिंह के आरोपों के बीच राजा भैया ने दशहरा पर हथियारों के जखीरे संग की शस्त्र पूजा, सामने आए ये 2 वीडियो

सुनील यादव

Raja Bhaiya Worship Weapons on Dussehra: पत्नी भानवी सिंह ने आरोपों के बीच कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने दशहरा पर शस्त्र पूजा की है. देखें वीडियो.

ADVERTISEMENT

Raja Bhaiya Shastra Pooja
Raja Bhaiya Shastra Pooja
social share

Raja Bhaiya Worship Weapons on Dussehra: दशहरे के मौके पर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शस्त्र पूजा की है. राजा भैया ने शस्त्रों की पूजा ऐसे समय पर की है जब उनकी पत्नी भानवी सिंह ने आरोप लगाते हुए PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) में शिकायत की है कि उनके पति ने के पास अवैध विदेशी हथियारों का जखीरा है. राजा भैया की शस्त्र पूजा का वीडियो सामने आया है. इसमें राजा भैया को मन्त्र उच्चारण के बीच हथियारों के ऊपर फूल फेंकते हुए देखा जा सकता है. शस्त्र पूजा के दौरान राजा भैया के साथ उनके बेटे, अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी और अन्य समर्थक नजर आए.

यह भी पढ़ें...