Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव आरीखेड़ा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि इस सनसनीखेज मामले में मृतका की तीन साल की मासूम बेटी का भी बड़ा बयान सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव आरीखेड़ा में लगभग 25 साल की एक महिला, निशा अपने घर में पंखे से लटकी हुई मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि इस मामले में मृतका के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है जिसके पीछे निशा के पति अरविंद का हाथ है. परिजनों का आरोप है कि अरविंद ने घरेलू कलह और मारपीट के चलते निशा की जान ली है.
क्या कहा मृतका की बच्ची ने
इस मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू तब सामने आया जब मृतका की तीन साल की बेटी साध्वी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसकी मां को डंडे से पीटा और फिर पंखे से लटका दिया. बच्ची के इस बयान ने पूरे घटनाक्रम की दिशा बदल दी है. पुलिस अब इस मासूम के बयान को जांच का अहम हिस्सा मानते हुए गंभीरता से ले रही है.
पति पर शराबखोरी और घरेलू हिंसा के आरोप
घटना की सूचना मिलते ही एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, निशा की शादी करीब पांच साल पहले अरविंद से हुई थी. परिजनों और पड़ोसियों के अनुसार, अरविंद शराब का आदी था और पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा करता था. घटना की रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. हालांकि पति का दावा है कि जब वह रात तीन बजे उठा तो पत्नी को फांसी पर लटका पाया. फिलहाल मृतका के परिजनों ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है लेकिन पुलिस का कहना है कि जैसे ही तहरीर मिलेगी, आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्ची के बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के उन 2 एनकाउंटर की कहानी जिसने बच्चियों संग गलत काम की साजिश खोल दी...SSP सतपाल ने सब बताया
ADVERTISEMENT
