मेरठ के मेहताब ने घर के बाहर क्यों लिखा- 'दबंगों के डर से पलायन'... उसे किससे है डर? SSP विपिन टाडा ने सब बता दिया

Meerut Crime News: मेरठ के जसड़ गांव में घरेलू विवाद के बाद एक पक्ष ने दबंगों के डर से पलायन की घोषणा कर दी. जानें क्यों मेहताब अपने परिवार सहित घर छोड़कर जाने को मजबूर हुआ और ग्रामीणों व पुलिस ने मामले में क्या कार्रवाई की.

मेरठ ने मेहताब ने घर के बाहर लिखा- 'दबंगों के डर से पलायन'

उस्मान चौधरी

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 12:21 PM)

follow google news

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में थाना सरूरपुर क्षेत्र के जसड़ गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों की बढ़ा तनाव अब सुर्खियों में है. विवाद ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब एक पक्ष ने गांव छोड़ने की घोषणा कर दी. बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी घरेलू मुद्दे को लेकर तनाव चल रहा था, जो कि मारपीट में बदल गया. घटना के बाद एक पक्ष के मेहताब नामक शख्स ने अपने घर के बाहर पलायन की सूचना लिख दी. मेहताब ने अपने घर के बाहर लिखा था-  'दबंगों के डर से पलायन'. यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है. 

यह भी पढ़ें...

मेहताब गाड़ी में सामान लादकर जा ही रहा था कि...

सोमवार सुबह मेहताब अपने परिवार और बच्चों के साथ गाड़ी में सामान लादकर गांव छोड़ने के लिए निकला. जैसे ही यह बात ग्रामीणों और ग्राम प्रधान को पता चली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और मेहताब को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के बीच शांति बनाए रखने की अपील की और मेहताब को गांव से पलायन न करने के लिए मनाया. भरोसा दिलाया कि गांव में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.'

यहां देखें घटना का वीडियो:

 

एसएसपी विपिन टाडा ने ये सब बताया 

इस मामले में मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि 'थाना सरूरपुर में दो पड़ोसी पक्ष हैं, जो मुस्लिम समुदाय के हैं. दोनों में झगड़ा हुआ. झगड़ा होने के बाद दोनों ने तहरीर दी जिसका मुकदमा थाने पर पंजीकृत किया गया है. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष द्वारा उस पर दबंगई दिखाकर उसे डराया धमकाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दोनों पक्षों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है. उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें: नंद को अपना बेटा नहीं देने की दर्दनाक कीमत मेरठ की बहू ममता ने यूं चुकाई, ससुराल में ऐसा क्या हुआ उसके साथ?

    follow whatsapp