नाले में बच्चे के गिरने की खबर पाते ही सीधे उसमें कूद गए थानेदार अरुण मिश्रा, उनकी इस बहादुरी को देखकर हर कोई दंग!

Meerut Child Falls in Drain: मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में 8-10 साल के बच्चे के गहरे नाले में गिरने की सूचना पर थाना प्रभारी अरुण मिश्रा ने खुद नाले में कूदकर तलाश की. जेसीबी की मदद से नाले की सफाई और खोजबीन की गई, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला.

उस्मान चौधरी

• 01:28 PM • 27 Jan 2026

follow google news

Meerut Child Falls in Drain: मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. यहां 8 से 10 साल के एक बच्चे के गहरे नाले में गिरने की सूचना ने पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तनाव की स्थिति पैदा कर दी. नाले की गहराई और तेज बहाव को देखते हुए स्थिति काफी गंभीर दिख  रही थी. इसी बीच टीपी नगर थाना प्रभारी अरुण मिश्रा ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए खुद नाले में छलांग लगाई और बच्चे की तलाश में जुट गए. उनके साहस को सोशल मीडिया पर सराहा गया और लोग उन्हें मिसाल के तौर पर पेश कर रहे हैं. हालांकि, कई घंटों की तलाश और जेसीबी मशीनों की मदद के बावजूद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला.  

यह भी पढ़ें...

कैसे हुई घटना की शुरुआत

बता दें कि यह मामला मेरठ के दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी गेट के सामने का है . स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि 8 से 10 साल का बच्चा नाले के किनारे झुका हुआ था और वह वहां पड़ी कांच की बोतल निकालने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे गहरे नाले में जा गरा. सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना टीपी नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए बचाव अभियान शुरू किया गया. 

थाना प्रभारी ने दिखाई बहादुरी

बचाव अभियान के दौरान टीपी नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा ने बिना किसी हिचकिचाहट के खुद नाले में छलांग लगाई और बच्चे की तलाश में जुट गए. हालांकि नाले में कचरा और गाद ज्यादा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में काफी कठिनाई आई. उनके प्रयास के बावजूद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जेसीबी मशीनें बुलाकर नाले में जमा कचरा हटाया गया और पूरी नाले की सफाई की गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम लगातार खोजबीन करती रही. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

पुलिस का बयान

टीपी नगर इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि “पूरे नाले की जांच की गई, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. नाले में गिरने की सूचना की पुष्टि नहीं हुई है. हमने पूरे नाले का सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन कुछ नहीं मिला.”

थाना प्रभारी अरुण मिश्रा का नाले में कूदकर तलाश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे स्थानीय लोगों और पुलिस विभाग में बहादुरी और जिम्मेदारी का उदाहरण बताया जा रहा है. हालांकि, इस घटना से जुड़े तमाम कयासों के बीच पुलिस ने साफ किया है कि बच्चे के गिरने की पुष्टि नहीं हुई है और जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: UGC नियम के खिलाफ यूपी की ये भीड दिल्ली तक चढ़ आई, मौके से देखिए गुस्से वाला पूरा माहौल

    follow whatsapp