मेरठ की विधवा प्रेमिका के चक्कर में ये शुभम राणा बन गया नकली दरोगा पर अंजाम तक नहीं पहुंच पाया इसका प्रेम!

Meerut Crime News: मेरठ में प्यार के चक्कर में एक युवक शुभम राणा नकली दारोगा बन गया. महिला मित्र से मिलने के लिए वर्दी पहनकर आता था. ससुराल वालों की शिकायत पर पोल खुली; पुलिस ने किया गिरफ्तार.

Meerut Crime News

उस्मान चौधरी

• 07:12 PM • 18 Jul 2025

follow google news

Meerut Crime News: प्यार में व्यक्ति कुछ भी कर सकता है...इसी कहावत से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है. बता दें कि यहां आशिकी के चक्कर में एक शख्स नकली दारोगा बन गया. उसने बाकायदा वर्दी सिलवाई और इलाके में रोब जमाने लगा. दरअसल, शख्स का मकसद यहां रौब जमाना नहीं था बल्कि वह तो अपनी महिला मित्र का प्यार हासिल करने के लिए ये सब स्वांग रच रहा था. शिकायत मिलने के बाद नकली दारोगा से पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस को नकली दारोगा ने जो बताया उसे जान आप चौंक जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

क्यों किया शुभम ने ऐसा?

दरअसल, यह मामला मेरठ के थाना इंचौली थाना क्षेत्र का है. यहां सैनी गांव के रहने वाली एक महिला के पति का काफी पहले देहांत हो गया था. इसके बाद उसकी जान पहचान मुजफ्फरनगर के रहने वाले शुभम राणा से हो गई. वह महिला मित्र से मिलने उसके घर आने लगा. कोई उसकी रोक-टोक ना हो, इसके लिए शुभम ने बाकायदा दारोगा की वर्दी सिलवाई और वर्दी पहनकर महिला के मिलने आने लगा. इस बीच हालिया जब वह महिला से मिलने आया, तब उसके सुसराल वालों को शक हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. बस यहीं से शुभम के फर्जीवाड़े का अंत शुरू हुआ. पुलिस शुभम को थाने ले आई और यहां उसकी पोल खुल गई. 

इस मामले में मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि 'एक शिकायत प्राप्त हुई, जहां पर बताया गया कि एक दारोगा महिला से मिलने पहुंचा है. इसकी शिकायत महिला के परिजनों द्वारा की गई थी. इसके बाद पुलिस दारोगा को थाने ले आई. हालांकि महिला ने कोई शिकायत नहीं की थी और जब पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि वो सब इंस्पेक्टर नहीं है. आरोपी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और इसने पुलिस की वर्दी सिलवा रखी थी, जिससे महिला के यहां आना-जाना उसका आसान हो जाए. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसको गिरफ्तार कर लिया गया है."

उन्होंने आगे बताया, "काफी पूछताछ में इसने बताया कि साल दो साल पहले ये वन विभाग में टेंपरेरी चार-पांच महीने के लिए यह लगा था और वहीं से यह सरकारी तंत्र के संपर्क में आया. यहीं इसके दिमाग में आइडिया आया. फिर इसने मुजफ्फरनगर के टेलर से वर्दी सिलवाई और उसका दुरुपयोग करने लगा. काफी पहले से इसकी महिला से जान पहचान थी. महिला के पति की मृत्यु हो चुकी थी, इसके बाद इसका आना जाना शुरू हो गया. महिला के परिजनों द्वारा ही शिकायत की गई और पुलिस की जांच पड़ताल में स्पष्ट हुआ कि यह युवक फर्जी दरोगा बनकर आ रहा था."

ये भी पढ़ें: मोटापा घटाने का इलाज कराने के दौरान मेरठ में जिस महिला की हुई मौत, उनके केस में अब ये पता चला

    follow whatsapp