लेटेस्ट न्यूज़

मोटापा घटाने का इलाज कराने के दौरान मेरठ में जिस महिला की हुई मौत, उनके केस में अब ये पता चला

उस्मान चौधरी

मेरठ में वेट लॉस सर्जरी के बाद एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर खराब स्टिचिंग और संक्रमण फैलने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मृतक महिला भाजपा नेता की बहन थीं. जानें इस मामले में क्या पता चला.

ADVERTISEMENT

Meerut weight loss surgery death (representative image).)
Meerut weight loss surgery death (representative image).)
social share

Meerut news: मेरठ में मोटापा कम करने की सर्जरी (Meerut Weight Loss Surgery) कराने के बाद एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मृतक महिला एक स्थानीय भाजपा नेता की बहन बताई जा रही हैं. फिलहाल मेरठ में यह मामला और भी गरमा गया है.

यह भी पढ़ें...