उत्तर प्रदेश में मेरठ शहर के चर्चित सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी और सौरभ की पत्नी मुस्कान ने सोमवार को मेरठ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है. बता दें कि मुस्कान को रविवार की रात में भर्ती कराया गया था और शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच उसने बच्ची को जन्म दिया. अस्पताल में डिलीवरी पूरी तरह सुरक्षा घेरे में हुई और इस दौरान आठ सदस्यीय पुलिस टीम लगातार निगरानी में रही. फिलहाल नवजात बच्ची और मुस्कान दोनों अस्पताल में हैं और पुलिस की सुरक्षा जारी है.
ADVERTISEMENT
डीएनए टेस्ट की मांग
सौरभ के परिवार ने बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है. सौभ के भाई बबलू राजपूत ने कहा कि अगर बच्ची सौरभ की निकली तो वे उसे रखेंगे, वरना उसकी पूरी जिम्मेदारी मुस्कान की होगी. बबलू ने यह भी आरोप लगाया कि मुस्कान ने जानबूझकर बच्ची को सौरभ के जन्मदिन (24 नवंबर) पर जन्म दिया. उन्होंने इसे माइंड गेम करार देते हुए कहा कि डॉक्टरों के अनुसार बच्ची चार दिन बाद पैदा होने वाली थी लेकिन मुस्कान ने समय से पहले जन्म देकर जनता की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश की है.
जेल अधीक्षक ने कही ये बात
चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान मार्च में जेल में आई थी और उस समय वह गर्भवती थी. उत्तर प्रदेश जेल मैनुअल के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को पूरा इलाज और उचित आहार दिया जाता है.
जेल अधीक्षक ने कहा कि बच्ची का वजन लगभग 2.4 कलो है और मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं. जेल में 6 साल तक बच्चे मां या दादी के साथ महिला बैरक में रह सकते हैं. बच्चों के लिए शिक्षा और बाकी सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है. बच्ची की देखभाल जेल प्रशासन करेगा और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक नियमित परीक्षण और टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे. बता दें कि मुस्कान ने अपने मां-बाप से मिलने की इच्छा जताई थी लेकिन जेल नियमों के अनुसार यह संभव नहीं था. फिलहाल बच्ची और मुस्कान अस्पताल में हैं और जल्द ही जेल लौट जाएंगी.
कैसे हुई अस्पताल में डिलीवरी
महिला वार्ड की प्रमुख डॉ. शकुन सिंह ने कहा कि सामान्य डिलीवरी सफल रही और मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं. बता दें कि मुस्कान ने अपनी बेटी का नाम राधा रखा है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि डिलीवरी के दौरान मुस्कान की स्थिति पूरी तरह सामान्य रही और उसे लगातार निगरानी में रखा गया. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल बढ़ा दिया गया था और विशेष निर्देश जारी किए गए थे.
क्या है सौरभ हत्याकांड
सौरभ की हत्या 4 मार्च 2025 की रात को मेरठ के इंदिरानगर स्थित उसके घर में हुई थी. पुलिस के अनुसार, मुस्कान और उसके कथित प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ को नशीला पदार्थ देकर मार डाला और शरीर के अंग काटकर नीले ड्रम में छिपा दिए थे. पुलिस ने बताया कि हत्या की योजना नवंबर 2023 से बनाई जा रही थी. शुरुआती योजना के अनुसार, आरोपी शव को सूटकेस में डालकर फेंकना चाहते थे. बता दें कि पुलिस ने सूटकेस में हड्डी का एक टुकड़ा भी बरामद किया था.
पुलिस ने ये भी बताया कि सौरभ की हत्या तंत्र-मंत्र के कारण नहीं, बल्कि मुस्कान और साहिल के प्रेम संबंध में बाधा होने के कारण की गई है. इसके बाद मुस्कान और साहिल को 18 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार होने से पहले मुस्कान ने अपने परिवार को घटना की जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर धर्म ध्वज फहरा RSS चीफ मोहन भागवत क्या बोले? सामने बैठे थे PM मोदी और CM योगी
ADVERTISEMENT









