राम मंदिर पर धर्म ध्वज फहरा RSS चीफ मोहन भागवत क्या बोले? सामने बैठे थे PM मोदी और CM योगी
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के ऐतिहासिक समारोह में पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत भी मौजूद रहे. इसके बाद RSS चीफ मोहन भागवत ने वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित भी किया.
ADVERTISEMENT

Mohan Bhagwat
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के ऐतिहासिक समारोह में पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत भी मौजूद रहे. पीएम मोदी और RSS चीफ मोहन भागवत ने ध्वजारोहण की प्रक्रिया को लीवर खींचकर पूरा किया और सबने देखा कि कैसे धर्म ध्वज राम मंदिर के शिखर पर खूबसूरती और भव्यता से लहराने लगा. RSS चीफ मोहन भागवत ने इसके बाद वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित भी किया और इस क्षण को 'सार्थकता का दिवस' बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मोहन भागवत ने कहा कि यह केवल मंदिर नहीं बल्कि राम राज्य के ध्वज की पुनर्स्थापना है, जिसने कभी संपूर्ण विश्व में सुख-शांति प्रदान की थी.









