मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के शेरगढ़ी में शनिवार देर शाम 28 वर्षीय ममता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी. ममता की मौत को लेकर मायके और ससुराल पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ससुराल वालों ने इसे बिजली की प्रेस से करंट लगने का मामला बताया है, जबकि ममता के परिवार ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
ममता की मौत कैसे हुई?
ममता की शादी 2020 में मुकुल नामक युवक से हुई थी. मुकुल एक वकील के मुंशी के तौर पर काम करता है. शनिवार शाम को ममता की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिवार वाले ससुराल पहुंचे. मौके पर सीओ सिविल लाइन अभिषेक और मेडिकल थाना पुलिस भी पहुंची.
ससुराल पक्ष का दावा है कि ममता को बिजली की प्रेस से करंट लगने के कारण मौत हुई है. लेकिन ममता के भाई बंटी का कहना है कि यह बात संभव नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता की हत्या साजिश के तहत की गई है. बंटी के अनुसार, ममता की नंद के बच्चे नहीं थे, इसलिए ससुराल वाले चाहते थे कि ममता अपना एक बेटा दे दे. ममता ने इस बात से इनकार किया था, जिसके बाद उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.
हत्या की साजिश के आरोप
ममता के परिवार ने आरोप लगाया है कि ममता के पति मुकुल, सास मुनेश, ससुर महेश और देवर अंकुर पिछले दो महीने से उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे. परिवार के अनुसार, ससुराल वालों ने जानबूझकर एसी का पानी फर्श पर बिखेरा ताकि यह लगे कि ममता की मौत करंट लगने से हुई है.
पुलिस की जांच जारी
सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि ममता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का असली कारण पता चलेगा. उन्होंने कहा कि परिवार द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है.
परिवार की स्थिति और पृष्ठभूमि
आपको बता दें कि ममता का मायका जागृति विहार, मेरठ में है. वह सिलाई सेंटर चलाकर परिवार का खर्च संभालती थी. वहीं, उसके पति मुकुल पिछले एक साल से बेरोजगार थे. इस पूरे मामले ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
ADVERTISEMENT
