विधु प्रेमी है या पति? मेरठ में बिस्तर पर मरी मिली 35 साल की चित्रा फिर इसकी ये कहानी पता चली

Meerut Big Crime: यूपी के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चित्रा नाम की महिला की बॉडी मिली है. बॉडी पर बिस्तर पर पड़ी थी. जानिए ये पूरा मामला.

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)

उस्मान चौधरी

• 04:59 PM • 19 Jan 2026

follow google news

Meerut Big Crime: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मेडिकल थाना क्षेत्र में किराए के मकान में 35 साल की महिल चित्रा का शव बिस्तर पर मिला है. बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी और कथित पति के साथ रह रही थी. उसके 2 बच्चे भी इसी घर में रहते थे. अब महिला की बॉडी संदिग्ध परिस्थितियों में बेड पर मिली है. बताया जा रहा है कि चित्रा के पहले पति मनोज की मौत हो चुकी है, जिसके बाद वह प्रेमी और कथित पति विधु के साथ रह रही थी.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: 45 साल की ममता विश्वकर्मा के पूरे चेहरे पर चिपका दी थी टेप... मुजफ्फरनगर में ये हैवानियत करने वाला पकड़ा गया!

क्या हुआ चित्रा के साथ?

मामले का खुलासा चित्रा की बहन के जरिए हुआ. दिल्ली में रहने वाली बहन ने चित्रा को फोन किया. मगर उसका फोन नहीं उठा. ऐसे में वह सीधा मेरठ आ गई. यहां आकर देखा तो चित्रा का शव बेड पर पड़ा हुआ था. 

बताया जा रहा है की चित्र अपने प्रेमी और कथित पति विधु के साथ रह रही थी. घटना के बाद से ही महिला का प्रेमी फरार है. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की जांच की है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

मेरठ एसपी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर मेरठ (एसपी सिटी) आयुष विक्रम ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या का मामला है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. प्रेमी-कथित पति फरार है. आस-पास के लोगों का कहना है कि दोनों में विवाद हुआ था. फरार आरोपी सुबह से ही नहीं दिखा गया है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं.

    follow whatsapp