मेरठ के कंप्यूटर सेंटर से निकलने लगीं बुर्कानशीं, जींस, सूट पहने ये लड़कियां फिर पता चला यहां हो रहा था गंदा काम

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की आड़ में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी की. बाहर कंप्यूटर चलाना सीखें और जॉब वर्क लिखे बोर्ड के पीछे यहां जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था. पुलिस ने 9 लड़कियां, 3 ग्राहक और एक संचालक को हिरासत में लिया है.

उस्मान चौधरी

• 07:30 PM • 13 Sep 2025

follow google news

अगर किसी इमारत पर लिखो हो कि कंप्यूटर चलाना सीखें, जॉब वर्क सीखें तो आप क्या सोचेंगे? यही न कि यहां तो पढ़ाई हो रही होगी, स्टूडेंट्स बेहतर करियर बनाने के लिए मेहनत कर रहे होंगे.  पर मेरठ के इस मामले में ऐसा नहीं था. शनिवार को जब पुलिस ने इस कथित कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारा तो अंदर से लड़कियां निकलीं और एक गंदे काम का खुलासा हुआ. मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स का है. यहां चल रहे 'कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर' का असल चेहरा पुलिस की छापेमारी में बेनकाब हुआ है. बाहर बोर्ड पर "कंप्यूटर चलाना सीखें और जॉब वर्क सीखें" लिखा था, लेकिन अंदर पुलिस ने स्पा सेंटर चलता पाया, जहां कथित तौर पर जिस्मफरोशी का धंधा चलता था. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस की छापेमारी का जो वीडियो सामने आया है उसमें बुर्कानशीं, जींस टी-शर्ट और सलवार-कमीज पहने लड़कियां सेंटर से बाहर निकल रही हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यहां से 9 लड़कियों तीन ग्राहक और एक संचालक को हिरासत में लिया है. इस सेंटर पर सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्होंने छापेमारी की , सभी हिरासत में लिए गए लोगों को थाने भेजा गया है , पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.  

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कंप्यूटर सेंटर की आड़ में यहां स्पा सेंटर चलाया जा रहा है और वहां पर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है. पुलिस ने इस सूचना पर जांच शुरू की और शनिवार को नौचंदी थाना क्षेत्र के नई सड़क पर एक कंप्यूटर सेंटर पर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने छापेमारी की. पुलिस की सूचना सही पाई गई और वहां पर कंप्यूटर सेंटर के बाहर कंप्यूटर, लैपटॉप की फोटो लगी थी और बाहर लिखा था कंप्यूटर चलाना सीखें और जॉब वर्क सीखें ,लेकिन जब टीम अंदर पहुंची तो वहां नज़ारा अलग था.  वहां से 9 लड़कियां मिलीं. 

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि कई माध्यम से शिकायत मिल रही थी कि गढ़ रोड पर एक कॉम्प्लेक्स में कंप्यूटर सेंटर की आड़ में एक स्पा संचालित किया जा रहा है. इस शिकायत के क्रम में आज थाना नौचंदी ,थाना मेडिकल और सिविल लाइन पुलिस के साथ यहां चेकिंग की गई. चेकिंग होने पर स्पा संचालित होना सही पाया गया. यहां पर एक रिसेप्शनिस्ट और आठ लड़कियां मौजूद थीं.

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर से दिल्ली ले जाया जा रहा था 1150 KG नकली पनीर, बीच में ही पकड़ा गया... बेचने वाले का नाम सामने आया

    follow whatsapp