बुलंदशहर से दिल्ली ले जाया जा रहा था 1150 KG नकली पनीर, बीच में ही पकड़ा गया... बेचने वाले का नाम सामने आया
गौतमबुद्ध नगर खाद्य सुरक्षा विभाग और जेवर थाना पुलिस ने 1150 किलो नकली और दूषित पनीर जब्त कर बुल्डोजर से नष्ट किया. यह पनीर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई के लिए बुलंदशहर से लाई जा रही थी.
ADVERTISEMENT

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नकली और खराब पनीर बेचने का बड़ा खेल चल रहा है जिससे आम लोगों की सेहत खतरे में पड़ गई है. इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर खाद्य सुरक्षा विभाग और जेवर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1150 किलो नकली और बदबूदार पनीर जब्त किया है. यह पनीर बुलंदशहर से दिल्ली सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने इसे नष्ट करने के लिए बुल्डोजर से जमीन में गाड़ दिया.
1150 किलो पकड़ा गया नकली पनीर
बता दें कि यह बड़ी मात्रा में नकली पनीर जब्त कर खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. जांच के दौरान पनीर की गुणवत्ता बेहद खराब और बदबूदार पाई गई. मौके से पनीर के नमूने लैब जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि और भी ठोस प्रमाण मिल सकें. बाकि बचा हुआ पनीर बुल्डोजर की मदद से गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया गया ताकि इसे फिर से बाजार में न लाया जा सके.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर चलाया जा रहा है. देर रात छोटे टोल प्लाजा, जेवर पर गाड़ी नंबर DL 1LAN 3223 को रोका गया, जिसमें नकली पनीर की बड़ी खेप मिली. प्रथम जांच में स्पष्ट हुआ कि यह पनीर मिलावटी और दूषित था.
यह भी पढ़ें...
सप्लाई करने वाले की हुई पहचान
पनीर सप्लाई करने वाले की पहचान बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर के रहने वाले लोकेंद्र सिंह के रूप में हुई है जो अपनी डेयरी से नकली पनीर दिल्ली में सप्लाई करता था. अधिकारीयों ने साफ कहा है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ताकि लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले गिरोहों को कड़ी सजा मिल सके.
आम जनता के लिए चेतावनी
खाद्य विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे बिना जांच-पड़ताल के किसी भी स्रोत से पनीर या डेयरी उत्पाद खरीदने से बचें. अगर कोई संदिग्ध पनीर या अन्य खाद्य सामग्री मिले तो तत्काल स्थानीय अधिकारियों को सूचना दें.