बुलंदशहर से दिल्ली ले जाया जा रहा था 1150 KG नकली पनीर, बीच में ही पकड़ा गया... बेचने वाले का नाम सामने आया
गौतमबुद्ध नगर खाद्य सुरक्षा विभाग और जेवर थाना पुलिस ने 1150 किलो नकली और दूषित पनीर जब्त कर बुल्डोजर से नष्ट किया. यह पनीर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई के लिए बुलंदशहर से लाई जा रही थी.
ADVERTISEMENT

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नकली और खराब पनीर बेचने का बड़ा खेल चल रहा है जिससे आम लोगों की सेहत खतरे में पड़ गई है. इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर खाद्य सुरक्षा विभाग और जेवर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1150 किलो नकली और बदबूदार पनीर जब्त किया है. यह पनीर बुलंदशहर से दिल्ली सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने इसे नष्ट करने के लिए बुल्डोजर से जमीन में गाड़ दिया.









