मेरठ में मुस्लिम लड़कियों की तस्वीर शेयर कर गंदी बातें करता था फिरोज, बहुत खराब थी इसकी मंशा 

मेरठ में 'भगवा लव ट्रैप' के नाम पर अफवाह फैलाने वाले आरोपी फिरोज को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया. आरोपी ने एक मुस्लिम छात्रा और उसके दोस्त की तस्वीर को आपत्तिजनक कैप्शन के साथ पोस्ट किया था.

Meerut Crime News

उस्मान चौधरी

24 Sep 2025 (अपडेटेड: 24 Sep 2025, 06:45 PM)

follow google news

Meerut Crime News: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक मुस्लिम छात्रा की शिकायत के बाद सोशल मीडिया पर 'भगवा लव ट्रैप' के नाम से अफवाहें फैलाने वाले आरोपी फिरोज को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने छात्रा और उसके सहपाठी की एक फोटो सोशल मीडिया पर डालकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कहा जा रहा है कि इससे छात्रा की छवि को नुकसान हुआ और समाज में वैमनस्य फैलने की कोशिश की गई. आरोपी अलीगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल वो बिहार में था, जहां से पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें...

28 अप्रैल को दर्ज हुआ था मामला

दरअसल, 28 अप्रैल को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था. छात्रा का सहपाठी के साथ फोटो इंटरनेट पर अपलोड करते हुए आरोपी ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. इस पोस्ट को 'भगवा लव ट्रैप' से जोड़कर प्रस्तुत किया गया, जिससे छात्रा का चरित्र हनन हुआ. पीड़िता की शिकायत पर इंस्टाग्राम आइडी के माध्यम से मुकदमा दर्ज किया गया. जांच में सामने आया कि आरोपी अलीगढ़ के मुहल्ला जीवनगढ़ का रहने वाला फिरोज है. घटना के बाद वह बिहार भाग गया था. 

क्या है 'भगवा लव ट्रैप' 

पुलिस की साइबर टीम ने सोशल मीडिया पोस्ट की गहन पड़ताल की. जांच में पाया गया कि 28 मई, 16 जून, 22 जून और 30 जून को भी इसी तरह के कई पोस्ट इंटरनेट पर अपलोड किए गए. इन पोस्ट में दावा किया गया था कि हिंदू लड़कों के साथ वैवाहिक संबंध में रह रहीं युवतियां, जिन्होंने कथित तौर पर हिंदू धर्म अपनाया है उनकी वापसी मुस्लिम मजहब में कराई जाएगी. इन बयानों को भगवा लव ट्रैप का नाम देकर प्रस्तुत किया गया, जिससे समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास हुआ.

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में फिरोज ने मेरठ के कुछ लोगों के नाम भी उजागर किए हैं, जो उसके साथ मिलकर भगवा लव ट्रैप के नाम पर ये सब कर रहे थे. पुलिस अब उन नामों की भी जांच कर रही है. 

मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने ये सब बता दिया

मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि 'सीसीएस यूनिवर्सिटी की एक मुस्लिम छात्रा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी जानकारी के बिना उसका वीडियो-फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया. आपत्तिजनक कमेंट किया गया उसके चरित्र के बारे में. इस पर थाना मेडिकल में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद साइबर सेल की मदद से इस पूरी घटना की जांच की गई.' 

जांच के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवती का फोटो अपलोड किया था और उसके ऊपर कुछ आपत्तिजनक आरोप लगाए थे. उससे पूछताछ में कुछ और जानकारी प्राप्त हुई है. शीघ्र ही इसमें जो लोग शामिल हैं उनकी भी जानकारी कर गिरफ्तारी की जाएगी. यह युवक अपने मनोरंजन के लिए राह चलती हुई युवतियों का वीडियो उठाते हैं और उस पर फिर इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर डालते हैं. आपत्तिजनक कमेंट करते हैं. जो युवक पकड़ा गया है, उसका नाम फिरोज है. यह अलीगढ़ का रहने वाला है. आगे जांच की जा रही है जो कुछ तथ्य साइबर सेल के द्वारा सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.'

ये भी पढ़ें: मेरठ के कंप्यूटर सेंटर से निकलने लगीं बुर्कानशीं, जींस, सूट पहने ये लड़कियां फिर पता चला यहां हो रहा था गंदा काम

    follow whatsapp