मेरठ के कंप्यूटर सेंटर से निकलने लगीं बुर्कानशीं, जींस, सूट पहने ये लड़कियां फिर पता चला यहां हो रहा था गंदा काम
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की आड़ में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी की. बाहर कंप्यूटर चलाना सीखें और जॉब वर्क लिखे बोर्ड के पीछे यहां जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था. पुलिस ने 9 लड़कियां, 3 ग्राहक और एक संचालक को हिरासत में लिया है.
ADVERTISEMENT

अगर किसी इमारत पर लिखो हो कि कंप्यूटर चलाना सीखें, जॉब वर्क सीखें तो आप क्या सोचेंगे? यही न कि यहां तो पढ़ाई हो रही होगी, स्टूडेंट्स बेहतर करियर बनाने के लिए मेहनत कर रहे होंगे. पर मेरठ के इस मामले में ऐसा नहीं था. शनिवार को जब पुलिस ने इस कथित कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारा तो अंदर से लड़कियां निकलीं और एक गंदे काम का खुलासा हुआ. मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स का है. यहां चल रहे 'कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर' का असल चेहरा पुलिस की छापेमारी में बेनकाब हुआ है. बाहर बोर्ड पर "कंप्यूटर चलाना सीखें और जॉब वर्क सीखें" लिखा था, लेकिन अंदर पुलिस ने स्पा सेंटर चलता पाया, जहां कथित तौर पर जिस्मफरोशी का धंधा चलता था.









