Meerut Crime News: ये कहानी 40 साल की महिला .अनीता और 50 साल के शख्स मनोज मास्टर की है. दोनों की मुलाकात इश्क में बदली. अनीता को शराब पीने की लत थी. महिला और भी लोगों के साथ शराब पीती थी. यह उसके प्रेमी मनोज मास्टर को पसंद नहीं था. फिर एक दिन महिला की दर्दनाक हत्या हो गई. महिला की गर्दन कटी लाश झाड़ियों में मिली. शुरू में शव पहचाने में पुलिस को दिक्कत आई. मगर गहन जांच के बाद पुलिस ने महिला को .अनीता के रूप में पहचाना. साथ ही पुलिस ने दावा किया है कि .अनीता की हत्या उसके प्रेमी मनोज मास्टर ने ही की है. पुलिस ने मनोज को अरेस्ट कर वारदात की पूरी कहानी सुनाई है.
ADVERTISEMENT
4 अक्टूबर को सामने आया था मामला
यह मामला 4 अक्टूबर को सामने आया, जब टीपी नगर क्षेत्र की झाड़ियों में एक महिला का शव मिला. महिला की बेरहमी से गला काटकर हत्या की गई थी. पुलिस ने तुरंत हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. जांच के बाद, मृतका की पहचान अनीता (40) पत्नी दारा सिंह निवासी सरसवा थाना दौराला के रूप में हुई.
पुलिस लगातार साक्ष्यों, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी. मंगलवार को पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी, महिला के प्रेमी मनोज मास्टर (50) निवासी ग्राम डूगरावली थाना परतापुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चाकू भी बरामद किया है.
मास्टर और विवाहिता की प्रेम कहानी का खूनी अंत
पुलिस पूछताछ में आरोपी मनोज ने अपने अपराध का इकबाल करते हुए पूरी कहानी बताई है. मनोज ने बताया कि लगभग 6-7 साल पहले वह एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक था और घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. इसी दौरान उसकी पहचान मृतका अनीता की बहन सरिता से हुई, जिनके बच्चे उसके पास ट्यूशन पढ़ने आते थे. इसी माध्यम से उसका परिचय अनीता से हुआ.
मनोज की पत्नी की मौत लगभग 8 साल पहले हो चुकी थी. इसके बाद मनोज और अनीता आपस में बातचीत करने लगे और उनके बीच लंबे समय तक प्रेम संबंध बन गए. मनोज ने बताया कि अनीता शराब पीने की आदी थी और अन्य लोगों के साथ भी शराब पीती थी. मनोज को शक था कि अनीता के अन्य लोगों से भी संबंध हैं, इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था.
शराब पीते समय हुई कहासुनी और मनोज ने अनीता को मार दिया
घटना वाले दिन की जानकारी देते हुए मनोज ने बताया कि दोनों सेक्टर 8 में रेलवे लाइन के निकट खाली पड़ी जगह में झाड़ियों के पास साथ बैठकर शराब पी रहे थे. शराब के नशे में ही दोनों के बीच फिर से कहासुनी शुरू हो गई. गुस्से में आकर मनोज ने अपने पास रखे चाकू से अनीता के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया.
एसपी सिटी, आयुष विक्रम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: नंद को अपना बेटा नहीं देने की दर्दनाक कीमत मेरठ की बहू ममता ने यूं चुकाई, ससुराल में ऐसा क्या हुआ उसके साथ?
ADVERTISEMENT
