Mathura News: मध्य प्रदेश के एक युवक ने मथुरा के वृंदावन स्थित एक आश्रम के मुख्य पुजारी पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक का आरोप है कि आश्रम में पुजारी ने उसका यौन शोषण किया और इस कृत्य का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. मामला काफी पुराना है लेकिन युवक की शिकायत अभी सामने आई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा के एसएसपी ने इस मामले में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. युवक ने अपनी शिकायत में बताया है कि वृंदावन के एक आश्रम के मुख्य पुजारी ने 'प्रसाद' में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दे दिया. इसके बाद उसका यौन शोषण किया गया. युवक के मुताबिक यह वारदात 22 नवंबर 2022 की है. उस वक्त यह युवक आश्रम में ही ठहरा हुआ था.
पुजारी ने इस गंदी हरकत की वीडियो भी बनाई
युवक ने यह भी आरोप लगाया कि पुजारी ने इस पूरी गंदी हरकत की वीडियो भी बना ली. युवक ने जब इस मामले का विरोध किया, तो उसकी पिटाई भी की गई. बाद में वीडियो से ब्लैकमेल करने का आरोप भी सामने आया है. युवक का कहना है कि वह किसी तरह आश्रम से भागकर अपने घर पहुंचा.
युवक ने इस मामले में पहले आगरा रेंज के DIG से संपर्क किया, जिन्होंने उसे मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मिलने और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसएसपी ने सर्कल ऑफिसर (सदर) संदीप कुमार सिंह को मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
ADVERTISEMENT
