वृंदावन में पुजारी ने युवक का यौन शोषण किया और इसका पूरा वीडियो बनाकर करने लगा ये काम

मथुरा के वृंदावन स्थित एक आश्रम के मुख्य पुजारी पर मध्य प्रदेश के एक युवक ने यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. युवक का दावा है कि पुजारी ने नशीला पदार्थ देकर शोषण किया और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा.

यूपी तक

31 Aug 2025 (अपडेटेड: 31 Aug 2025, 12:27 PM)

follow google news

Mathura News: मध्य प्रदेश के एक युवक ने मथुरा के वृंदावन स्थित एक आश्रम के मुख्य पुजारी पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक का आरोप है कि आश्रम में पुजारी ने उसका यौन शोषण किया और इस कृत्य का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. मामला काफी पुराना है लेकिन युवक की शिकायत अभी सामने आई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें...

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा के एसएसपी ने इस मामले में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. युवक ने अपनी शिकायत में बताया है कि वृंदावन के एक आश्रम के मुख्य पुजारी ने 'प्रसाद' में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे दे दिया. इसके बाद उसका यौन शोषण किया गया. युवक के मुताबिक यह वारदात 22 नवंबर 2022 की है. उस वक्त यह युवक आश्रम में ही ठहरा हुआ था. 

पुजारी ने इस गंदी हरकत की वीडियो भी बनाई

युवक ने यह भी आरोप लगाया कि पुजारी ने इस पूरी गंदी हरकत की वीडियो भी बना ली. युवक ने जब इस मामले का विरोध किया, तो उसकी पिटाई भी की गई. बाद में वीडियो से ब्लैकमेल करने का आरोप भी सामने आया है. युवक का कहना है कि वह किसी तरह आश्रम से भागकर अपने घर पहुंचा. 

युवक ने इस मामले में पहले आगरा रेंज के DIG से संपर्क किया, जिन्होंने उसे मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मिलने और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसएसपी ने सर्कल ऑफिसर (सदर) संदीप कुमार सिंह को मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: बहराइच में BJP नेता विजय सिंह को मारने उनके फार्म हाउस तक पहुंच गए थे सुपारी किलर, मंदिर में दीपक जलाने की टाइमिंग से बची जान!

 

    follow whatsapp