21 दिसंबर को अपना गांव छोड़कर मजदूरी करने गए थे 5 दोस्त, कमरे में सोए और फिर उठे ही नहीं, क्या हुआ?

सहारनपुर जिले के रहने वाले पांच मजदूरों के लिए रोजी-रोटी की तलाश उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुई. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पेंटिंग का काम करने गए इन मजदूरों की बंद कमरे में कोयले की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई.

Saharanpur News

राहुल कुमार

24 Dec 2025 (अपडेटेड: 24 Dec 2025, 06:06 PM)

follow google news

सहारनपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. गांव शेखपुरा कदीम के रहने वाले 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है. ये सभी मजदूर हरियाणा में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे. ठंड से बचने के लिए इन्होंने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर रखी थी. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि दिसंबर की ये सर्द रात आखिरी होगी. अगली सुबह जब कमरे से कोई हलचल नहीं मिली तो स्टॉफ ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी. ये सभी मजदूर 21 दिसंबर को ही अपना गांव छोड़कर गए थे और 24 दिसंबर को उनकी मौत की खबर सामने आने से हड़कप मच गया है. साथ ही इस खबर को सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है.

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर के शेखपुरा कदीम का रहने वाला नूर अपने भाई सोनू के अलावा तीन और दोस्त रोशन, मदनलाल और राजकुमार के साथ कुरुक्षेत्र के एक होटल में रंगाई-पुताई का काम करने गया था. सोमवार की रात काम खत्म करने के बाद कड़ाके की ठंड से बचने के लिए पांचों ने कमरे के भीतर कोयले की अंगीठी जलाई और दरवाजा बंद कर सो गए. रात भर कमरे में ऑक्सीजन की कमी और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरने के कारण पांचों की नींद में ही मौत हो गई. मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई. इस दौरान पांचों मजदूर अचेत अवस्था में पड़े मिले. जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल कुरुक्षेत्र भिजवा दिया जहां उनका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी.फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.

मृतक रोशन की पत्नी मुनेश ने रोते हुए बताया कि 'मेरी बात पति से रात 10 बजे हुई थी, .उन्होंने सब ठीक बताया था. हमारे तीन बच्चे हैं. अब उनका सहारा कौन बनेगा?' वहीं परिजनों ने बताया कि नूर और सोनू दो सगे भाई थे जिनकी शादी अभी हाल ही में हुई थी और वे 21 दिसंबर को ही काम के लिए निकले थे. मृतकों में नवादा रोड निवासी राजकुमार और शेखपुरा निवासी मदनलाल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: डेढ़ साल तक बहाने बना दूसरे कमरे में सोता रहा पति... फिर लड़की ने मायके में शारीरिक संबंध वाली बात बता दी

 

    follow whatsapp