बहराइच में BJP नेता विजय सिंह को मारने उनके फार्म हाउस तक पहुंच गए थे सुपारी किलर, मंदिर में दीपक जलाने की टाइमिंग से बची जान!
उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस और STF ने मुठभेड़ के बाद बीजेपी नेता विजय सिंह की हत्या की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. सुपारी किलर्स पूरी रेकी कर चुके थे, लेकिन मंदिर में दीप जलाने की बदली टाइमिंग ने नेता की जान बचा ली.
ADVERTISEMENT

Bahraich News: बहराइच में पुलिस ने कुछ बदमाशों के साथ मुठभेड़ के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता विजय सिंह की हत्या की प्लानिंग को नाकाम कर दिया है. बदमाशों ने विजय सिंह को मारने का फुल फ्रूप प्लान बना लिया था. पूरी रेकी हो रखी थी कि बीजेपी नेता को कहां घेरकर मारना है. लेकिन हैरतअंगेज बात ये है कि मंदिर में दिए जलाने की टाइमिंग ने विजय सिंह की जान बचा ली. पुलिस ने इस मामले में एक और हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. विजय सिंह की हत्या करने की इस पूरी साजिश का सूत्रधार उनके बड़े भाई का दामाद निकला है. आइए आपको सिलसिलेवार इस पूरे मामले की जानकारी देते हैं.









