रमनपाल ने पत्नी संगीता का गला तबतक दबाए रखा जबतक प्राण न निकल गए... मर्डर करने की ये वजह पता चली
UP News: रमनपाल ने बागपत में एक मकान खरीदा. ये उसने पत्नी संगीता के नाम कर दिया. अब इसी मकान में पति ने पत्नी को मार डाला. इसकी वजह आपको चौंका देगी.
ADVERTISEMENT

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
UP News: गाजियाबाद के जलालाबाद गांव का रहने वाला और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर रमनपाल शर्मा ने बागपत के खेकड़ा में 23 लाख में मकान खरीदा था. ये मकान उसने पत्नी संगीता के नाम कर दिया था. मगर किसी को क्या पता था कि ये मकान ही आगे जाकर विवाद की ऐसी वजह बन जाएगा कि रिश्तों में ही खून बह जाएगा और रमनपाल अपनी पत्नी संगीता को तड़पा-त़़ड़पा कर मार डालेगा.









