Mathura Crime News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मथुरा पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस जब आरोपी को पकड़ने गई तो वो तमंचे के संग छत पर चढ़ गया. यहां उसने ढाई घंटे तक बवाल काटा. कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान सुनील उर्फ गठुआ निवासी नगला हरदयाल के रूप में सामने आई है.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरी खबर
सुनील की वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में उसने धमकी देते हुए कहा कि 'सर जी (सीएम योगी) अगर आपकी सरकार में मुझे हेल्प नहीं मिली तो मैं आपको गोली मार दूंगा. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर आरोपी की पहचान की. जब पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए नगला हरदयाल गांव पहुंची, तो वह अपनी छत पर चढ़ गया. इसके बाद उसने करीब ढाई घंटे तक हाथ में पिस्तौल लिए हंगामा किया और पुलिस को धमकी देता रहा. सामने आए विज्यूल्स में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस नीचे खड़ी है और युवक ऊपर से हथियार लहरा रहा है. पुलिस ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे गिरफ्तार किया.
यहां देखें सुनील का बवाल वाला वीडियो:
सुनील ने क्यों दी धमकी?
एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया युवक सुनील उर्फ गठुआ नगला हरदयाल का रहने वाला है और वह नशे का आदी है. एसपी देहात ने आगे बताया कि आरोपी ने अपने चाचा के साथ चल रहे जमीन विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने उसे पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बागपत में स्कॉर्पियों से उतरीं नकाबपोश महिलाएं फिर सड़क पर शुरू हुई सास-बहू वाली फाइट
ADVERTISEMENT
