Lucknow News: लखनऊ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल से आवाज बदलकर एक फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है. बता दें कि इस अनोखी ठगी में एक व्यक्ति ने AI की मदद से अपनी आवाज बदलकर भारतीय गौ सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी से तीन लाख रुपये की मांग की. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ AI का इस्तेमाल?
मिली जानकारी के अनुसार, आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले देवेंद्र तिवारी को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें ट्रू कॉलर पर ‘IAS अधिकारी, सीएम कार्यालय लखनऊ’ लिखा हुआ दिखा. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसे एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए रूस भेजना है, जिसके लिए तीन लाख रुपये की जरूरत है. कॉल करने वाले व्यक्ति ने तिवारी को विश्वास दिलाने की कोशिश की कि यह रकम एक वरिष्ठ अधिकारी के आदेश पर मांगी जा रही है और तुरंत भुगतान करना जरूरी है.
ठगी का खुलासा कैसे हुआ?
शुरुआत में तिवारी को कॉल असली लगा, लेकिन जब उन्होंने आरोपी से संदेह के आधार पर कैश देने के लिए घर पर आने को कहा, तो कोई भी नहीं पहुंचा. इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस की जांच जारी
इस मामले में डीसीपी सेंट्रल जोन रवीना त्यागी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सबूतों के आधार पर कॉल करने वाले नंबर को ट्रेस कर आगे की कार्रवाई करेगी.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग का मामला
यह मामला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से की गई ठगी का एक दुर्लभ उदाहरण है, जहां किसी व्यक्ति की आवाज बदलकर फर्जी कॉल की गई. इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि तकनीक के बढ़ते दुरुपयोग से सावधान रहने की जरूरत है.
ADVERTISEMENT
