शादी कर रहा था शख्स तभी मंडप में 8 साल के बच्चे को लेकर पहुंच गई महिला, फिर बस्ती से गजब कहानी सामने आई

UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक शख्स शादी कर रहा था. मगर मंडप में ही उसके साथ कांड हो गया और उसकी पुरानी जिंदगी उसके सामने आ गई.

UP News

यूपी तक

15 May 2025 (अपडेटेड: 15 May 2025, 04:04 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की शादी हो रही थी. दुल्हन मंडप में आ चुकी थी. दूल्हा भी शादी की रस्म पूरी कर रहा था. तभी उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह मंडप से सीधे थाने पहुंच गया. जो दुल्हन शादी की रस्म कर रही थी, उसकी शादी नहीं हो सकी और उसका रोते-रोते बुरा हाल हो गया. आखिर यहां क्या हुआ? इस खबर में जानिए.

यह भी पढ़ें...


बस्ती में हो रही इस शादी में अचानक एक महिला अपने 8 साल के बच्चे को लेकर आ गई. वह साथ में पुलिस को लेकर मंडप में पहुंची. उसे देखते ही दूल्हा चौंक गया. महिला ने दावा किया कि शादी कर रहा शख्स उसका पति है और ये बच्चा भी उसी का है. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है, जो अपराध है. उसका गुस्सा देख मंडप में हड़कंप मच गया और दूल्हे राजा को थाने जाना पड़ गया.

शेरवानी पहने दूल्हे राजा को अपने साथ ले गई पुलिस

ये पूरा मामला कलवारी थाना क्षेत्र के उमरिया गांव से सामने आया है. यहां एक युवक की शादी हो रही थी. तभी एक महिला अपने 8 साल के बच्चे को लेकर वहां पहुंच गई. उसके साथ पुलिस भी थी. दरअसल ये महिला शख्स की पहली पत्नी थी. उसके तेवर इस कदर तल्ख थे कि कई घंटों तक शादी मंडप में ड्रामा चलता रहा. 

दूल्हे ने पहली पत्नी को समझाने की काफी कोशिश की. मगर वह नहीं मानी. इसके बाद पुलिस ने मंडप में ही दूल्हे राजा को हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाने ले गई. ये सब देख दुल्हन पक्ष के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष को इस बात का पता नहीं था कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है. इसके बाद दुल्हन पक्ष में मातम पसर गया.

दुल्हन पक्ष नहीं गया पुलिस के पास

इस पूरे मामले को लेकर कलवारी पुलिस ने बताया, पीड़िता की तरफ अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही कोई लिखित शिकायत प्राप्त होगी, आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी.
 

    follow whatsapp