लखनऊ के किसान पथ पर चलती बस में लगी आग में जलकर 5 की मौत पर अफरोज ने अपने बच्चों को हैरअंगेज तरीके से बचाया

Lucknow News: लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान पथ पर गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में भीषण आग लग गई.

Lucknow Fire in moving bus

अंकित मिश्रा

15 May 2025 (अपडेटेड: 15 May 2025, 03:12 PM)

follow google news

Lucknow Bus Tragedy:लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में किसान पथ पर गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में भीषण आग लग गई. यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ और आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी बस चंद मिनटों में जलकर राख हो गई. हादसे में दो महिलाओं, दो बच्चों और एक युवक समेत कुल पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में कुल 80 यात्री सवार थे.

यह भी पढ़ें...

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही ड्राइवर बस नहीं रोका और लगभग एक किलोमीटर तक वह बस को दौड़ाता रहा. जब लपटें तेज हुईं तो वह शीशा तोड़कर कूद गया और मौके से फरार हो गया. घटना के वक्त अधिकतर यात्री नींद में थे. आग लगते ही बस के अंदर धुआं भर गया और लोग बदहवास होकर चीखने-चिल्लाने लगे. अफरातफरी में कुछ लोग खुद को बचाने में सफल रहे तो कई पीछे की ओर लगे इमरजेंसी गेट के बंद होने के चलते अंदर ही फंस गए.

अफरोज ने कैसे बचाई अपने बच्चों की जान?

इसी हादसे में अफरोज नामक एक यात्री ने अपनी सूझबूझ से अपनी पत्नी और बच्चों की जान बचा ली. आग लगने के बाद अफरोज ने अपने दो छोटे बच्चों को खिड़की से बाहर फेंका और फिर पत्नी के साथ खुद भी कूद गए. हालांकि, उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, मधुसूदन नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथी रवि किशन गंभीर रूप से झुलस गए. धारवीर नाम के युवक की मां और बहन को वह बाहर नहीं निकाल सका, जिनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी. फायर टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह बस के गियरबॉक्स में शॉर्ट सर्किट बताई गई है.

डीसीपी साउथ जोन निपुण अग्रवाल और एसीपी राजनीश वर्मा ने घटनास्थल का मुआयना किया और राहत कार्यों की निगरानी की. प्रशासन ने मृतकों की पहचान लखी देवी (55), सोनी महतो (26), देवराज (3), साक्षी (2) और मधुसूदन (21) के रूप में की है.

 

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने तथा घायलों को उचित इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक आधिकारिक पोस्ट में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है. 

फिलहाल, हादसे की जांच जारी है और बस के मालिक, ड्राइवर समेत सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp