Lucknow crime news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले परिसर में चंदन के एक बहुमूल्य और पुरातन पेड़ की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना कुलपति आवास से जुड़ी है, जहां से चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए यह चोरी की.
ADVERTISEMENT
कुलपति आवास से काटी गई चंदन की लकड़ी
KGMU के कुलपति आवास में लगे चंदन के पेड़ को चोरों ने रात के अंधेरे में काटकर चोरी कर लिया. हैरानी की बात यह है कि यह आवास KGMU कैंपस के भीतर है, जहां पर सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था मौजूद है. कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद इस समय निरालानगर स्थित अपने निजी आवास में रहती हैं, लेकिन कैंपस स्थित यह सरकारी आवास खाली होने के बावजूद वहां पर नियमित स्टाफ और गार्ड की तैनाती थी.
एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इस घटना को लेकर KGMU के चीफ प्रॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव की ओर से चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ के कारोबारी शोभित रस्तोगी ने पत्नी शुचिता और बिटिया ख्याति के संग उठा लिया खौफनाक कदम, पर क्यों?
लाखों में कीमत: KGMU के प्रवक्ता
KGMU के प्रवक्ता डॉ केके सिंह ने बताया, "कुलपति आवास KGMU कैंपस के भीतर स्थित है. वहां चंदन का एक बहुत पुराना पेड़ था, जिसे चोरों ने काटकर चोरी कर लिया. ये पेड़ लगभग 50 साल पुराना था और इसकी कीमत लाखों रुपये में हो सकती है. यह सरकारी प्रॉपर्टी है, जिसकी बिक्री संभव नहीं, फिर भी इसकी लकड़ी बेहद महंगी मानी जाती है.
अब सवाल ये उठता है कि जब आवास में गार्ड और स्टाफ मौजूद थे, तब सुरक्षा घेरे के अंदर से इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई?
वन विभाग को भी सौंपी गई है रिपोर्ट
KGMU प्रशासन ने मामले को वन विभाग और वन निगम को भी रेफर किया है, क्योंकि चंदन जैसे संरक्षित पेड़ को काटना वन अधिनियम के तहत गंभीर अपराध माना जाता है.
ADVERTISEMENT
