‘यदुवंशी की कथा यादव ही नहीं करेंगे तो…’, इटावा कांड पर भड़कते हुए बाबा रामदेव ने जो कहा, खूब चर्चाओं में आया

UP News: इटावा कांड को लेकर अब योग गुरु बाबा रामदेव का बयान आया है. बाबा रामदेव का ये बयान खुब चर्चाओं में हैं.

Baba Ramdev

यूपी तक

• 09:51 AM • 01 Jul 2025

follow google news

UP News: इटावा में यादव कथा वाचकों के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यवहार हुआ, उसे लेकर हर कोई सकते में हैं. इस बीच अब योग गुरु बाबा रामदेव का भी बयान इटावा यादव कथा वाचक कांड पर आया है. बाबा रामदेव भी यादव कथा वाचकों के समर्थन में खड़े हो गए हैं और उन्होंने यादव कथा वाचकों के साथ अमानवीय व्यवहार और मारपीट करने वालों को जमकर लताड़ लगाई है.

यह भी पढ़ें...

बाबा रामदेव ने कहा, यदुवंशी की कथा यदुवंशी ही नहीं करेंगे तो कौन करेगा? बाबा रामदेव ने आगे कहा, यदुवंश के भगवान और यादव को ही कथा नहीं करने देंगे.

ये भी पढ़ें: यादव कथा वाचकों के साथ हुए कांड के बाद ब्राह्मणों से पूजा करवाने पर अखिलेश यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान

इटावा कांड पर ये बोले बाबा रामदेव

एक कार्यक्रम में आए बाबा रामदेव ने इटावा कांड को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, कहते हैं कि सनातन धर्म में हम सब एक हैं. मगर काम उल्टे करते हैं. इटावा में यादव कथा वाचक की चोटी काट की. बोला गया कि तू कथा नहीं करेगा.

इसके आगे बाबा रामदेव ने कहा, अरे भगवान श्रीकृष्ण हमारे. यदुवंशी की कथा यदुवंशी ही नहीं करेंगे तो कौन करेगा. इस दौरान बाबा रामदेव ने ये भी कहा कि बात यहां जात-पात की नहीं है. भगवान सभी के हैं. मगर ये कोई पेटेंट नहीं है कि भगवान श्रीकृष्ण की कथा तो हम ही करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: इटावा कांड का असर! इस गांव में लगे ब्राह्मण बहिष्कार के पोस्टर, जनाधन यादव ने बताया कि अब किससे पूजा करवाएंगे?

गौरतलब है कि पिछले दिनों इटावा में यादव कथा वाचकों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. उनके साथ अमानवीय व्यवहार भी किया गया था. आरोप था कि ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने यादव जाति के बाद भी भागवत कथा करने को लेकर कथा वाचक और उनके सहयोगी के साथ मारपीट की थी और चोटी भी काट दी थी. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी. इसके बाद से ये मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है और अब बाबा रामदेव का भी बयान इसपर आ गया है.

देंखे वीडियो

 

    follow whatsapp