वो श्रीकृष्ण के वंशज हैं, बाकी उनकी मजबूरी है… बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव को लेकर ऐसा क्या कहा? हर कोई हैरान

UP News: भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह ने इस बार अखिलेश यादव को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

UP News

यूपी तक

• 01:53 PM • 01 Jul 2025

follow google news

UP News: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर जो बोला है, वह खूब चर्चाओं में आ गया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल संत कबीर नगर के एक कार्यक्रम में आए बृजभूषण शरण सिंह ने इटावा में हुए यादव कथा वाचक कांड पर बात करना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन वहां बैठा हर कोई चौंक गया.

ये भी पढ़ें: ‘यदुवंशी की कथा यादव ही नहीं करेंगे तो…’, इटावा कांड पर भड़कते हुए बाबा रामदेव ने जो कहा, खूब चर्चाओं में आया

अखिलेश यादव को लेकर ऐसा क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह?

मंच से बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव को लेकर कहा,  अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति हैं. उनके पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी की प्रशंसा करते थे. बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, अभी अखिलेश यादव ने बहुत अच्छा मंदिर भी बनाया है. पूर्व भाजपा सांसद ने इस दौरान अखिलेश यादव को श्रीकृष्ण का वंशज भी बताया और कहा कि वह श्रीकृष्ण के वंशज होते हुए धर्म का विरोध कैसे कर सकते हैं?

अखिलेश यादव की मजबूरी भी है- बृजभूषण शरण सिंह 

बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान अखिलेश यादव को लेकर ये भी कहा कि वह थोड़ा बहुत जो भी करते हैं, वह मजबूरी में करते हैं. उन्होंने कहा, आप समझिए इस बात को. वह मजबूरी में करते हैं. मजबूरी उनसे ये करवा रही है. वह जो कर रहे हैं, मजबूरी में कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: यादव कथा वाचकों के साथ हुए कांड के बाद ब्राह्मणों से पूजा करवाने पर अखिलेश यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान

इटावा कांड पर ये बोले

इटावा यादव कथा वाचक कांड को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, कथा कोई भी कर सकता है. कथा मैं भी कर सकता हूं. किसी भी जाति का कोई भी कथा कर सकता है. ये किसी समाज का मामला नहीं है.

वीडियो देखिए

ये भी पढ़ें: इटावा कांड का असर! इस गांव में लगे ब्राह्मण बहिष्कार के पोस्टर, जनाधन यादव ने बताया कि अब किससे पूजा करवाएंगे?

    follow whatsapp