अपनी लग्जरी BMW से बुजुर्ग महिला को कुचल भागा था करन साहू, लखनऊ पुलिस ने 500 से अधिक CCTV देखा और यूं पकड़ा

Lucknow Crime News: लखनऊ में BMW हिट एंड रन केस का आरोपी करन साहू गिरफ्तार, महिला को 600 मीटर तक घसीटकर मारी गई थी टक्कर, पुलिस ने 500 CCTV खंगाले.

Lucknow Crime News

आशीष श्रीवास्तव

• 01:14 PM • 12 May 2025

follow google news

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में हुए दिल दहला देने वाले BMW हिट एंड रन केस में बड़ा खुलासा हुआ है. मालूम हो कि इस दर्दनाक हादसे में राजरानी लोधी नामक बुजुर्ग महिला की जान चली गई थी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. आरोपी करन साहू ने अपनी BMW कार से टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया था. मगर अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

लखनऊ पुलिस के मुताबिक, यह घटना बेहद भयावह थी. महिला कार में फंस गई थी और आरोपी उसे करीब 600 मीटर तक घसीटता ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया था. इसके बाद उसकी तलाश में पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस की मेहनत रंग लाई और आखिरकार आरोपी करन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: लखनऊ के राहुल यादव ने बाहर से लड़के बुलवाकर अपनी ही मां-बहन को पिटवाया? CCTV फुटेज में देखिए पूरी घटना 

पुलिस ने क्या बताया?

तालकटोरा पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मगर दूसरी तरफ इस घटना ने लखनऊ में सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.


 

    follow whatsapp