शराब पिलाई, फिर वसीम को कॉल किया और कर दी रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला की हत्या... विवेक सिंह ने इस वजह से किया मर्डर

Lucknow Crime News: लखनऊ में रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला हत्याकांड के खुलासे का पुलिस ने दावा किया है. रिपोर्ट में देखें पुलिस ने क्या खुलासा किया है.

तस्वीर में कुनाल शुक्ला

अंकित मिश्रा

10 Sep 2025 (अपडेटेड: 10 Sep 2025, 06:52 PM)

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ में मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई. बंथरा थाना क्षेत्र में 26 साल के रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला का खून से लथपथ शव उसके ही ऑफिस में मिला. हत्यारों ने ईंट से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या की. सुबह सफाईकर्मी संगम थारू ऑफिस पहुंची तो फर्श पर शव पड़ा देखकर सन्न रह गई. उसने तत्काल मालिक विवेक सिंह और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. अब पुलिस ने इसी मामले में खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने मामले में जो खुलासा किया है उसे जान चौंक जाएंगे आप.

यह भी पढ़ें...

मृतक कुनाल शुक्ला मूल रूप से फैजाबाद का रहने वाला था और लखनऊ के न्यू डेस्टिन सिटी कॉलोनी में परिवार संग रहता था. उसके पिता अशोक शुक्ला रोडवेज चालक हैं. कुनाल विवेक सिंह के साथ फाइनेंस कंपनियों की गाड़ियों की रिकवरी का काम करता था और अक्सर दादूपुर स्थित स्वास्तिक एसोसिएट ऑफिस में ही रुकता था. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि सोमवार रात ऑफिस के अन्य लोग चले गए थे, लेकिन कुनाल वहीं रुक गया था. परिजनों ने शक जताया है कि उसके साथ काम करने वाले युवक ही हत्या में शामिल हो सकते हैं.

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मृतक के भाई सौरभ शुक्ला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक कुनाल शुक्ला का आरोपी विवेक सिंह की पत्नी से अवैध संबंध था. इसके अलावा दोनों के बीच पैसों का विवाद भी चल रहा था. इन्हीं कारणों से विवेक ने अपने साथी वसीम अली खान के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. 8 सितंबर की रात विवेक ने कुनाल को शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया. फिर उसने वसीम को फोन कर बुलाया. वसीम ने ऑफिस में सो रहे कुनाल पर लोहे के सब्बल से हमला कर दिया. इस हमले में कुनाल की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने 34 वर्षीय विवेक सिंह और 35 वर्षीय वसीम अली खान को गिरफ्तार किया है. वसीम ने पूछताछ में बताया कि विवेक ने उसे मकान बनवाने का लालच दिया था. विवेक ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे का सब्बल भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ की फेमस यूनिवर्सिटी में लड़के को दनादन थप्पड़ जड़ने वाली लड़की जाह्नवी मिश्रा के साथ क्या हुआ?

    follow whatsapp