Lucknow News: लखनऊ के ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एक नया विवाद सामने आया है. विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉस्टल के कॉरिडोर में कुछ छात्रों द्वारा नमाज पढ़ने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इसकी लिखित शिकायत की है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
शिकायत करने वाले छात्रों ने कुलपति को एक पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 5 मार्च 2025 को हॉस्टल के कॉरिडोर में कुछ मुस्लिम छात्रों ने बिना किसी अनुमति के नमाज अदा की. छात्रों का आरोप है कि कॉरिडोर एक सार्वजनिक स्थान है और इस तरह की धार्मिक गतिविधि से उन्हें असुविधा हुई.
छात्रों ने लिखी ये चिट्ठी
शिकायत में यह भी बताया गया है कि इस घटना के तुरंत बाद हॉस्टल के वॉर्डन को फोन पर इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इसके बाद छात्रों ने प्रोवोस्ट उधम सिंह को भी जानकारी दी, जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन तो दिया लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. छात्रों ने अपने पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि हॉस्टल में इस तरह की गतिविधियों की पहले कभी अनुमति नहीं थी, फिर भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया.
छात्रों ने कुलपति से मांग की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार छात्रों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.
ये भी पढ़ें: लड़की ने कार में मारे 26 थप्पड़... लखनऊ की यूनिवर्सिटी में लड़के के साथ ज्यादती का वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT
